लंदन। इंग्लैंड (England) ने अगले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (against South Africa) ओवल में होने वाले तीसरे और निर्णायक टेस्ट (third and final test) के लिए बुधवार को 14 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच 8 सितंबर से खेला जाएगा।
मेजबान इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को केवल तीन दिनों में एक पारी और 85 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर दिया। लॉर्ड्स में पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पारी और 12 रन से हराया था। सीजन की शुरुआत में जो रूट की जगह कप्तान बने बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड को अपने छह मैचों में ये पहली हार मिली थी, इसके अलावा इंग्लिश टीम ने सभी शेष पांच मैच जीते हैं।
इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है:
जैक क्रॉली, एलेक्स लीज़, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रुक, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved