पटना: बड़े सपनों का बड़ा जादू… इस कहावत को एक बार फिर सच कर दिखाया है पटना के अमरजीत ने. झोपड़ी में रहने वाले अमरजीत के दिल में ललक थी काबिल इंजीनियर बनने की… अपनी मेहनत और लगन से उसने अपने इस सपने को सच भी कर दिया है. उन्हें बेंगलुरू की अटरिया यूनिवर्सिटी (Atria University) ने 35 लाख की स्कॉलरशिप ऑफर की है.
पटना के बोरिंग रोड इलाके की एक झोपड़ी में रहने वाले छात्र अमरजीत को अब बेंगलुरू के अटरिया यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. यूनिवर्सिटी की ओर से उन्हें 35 लाख का स्कॉलरशिप ऑफर दिया गया है. अमरजीत के पिता नहीं हैं और मां दूसरे के घरों मे बर्तन मांजकर अपने बच्चे को पढ़ा रही थीं. अमरजीत ने पटना के सेंट डॉमिनिक स्कूल से 12वीं तक कि पढ़ाई की और डेक्सटेरिटी ग्लोबल में ट्रेनिंग भी ली.
संयोग की बात है कि अमरजीत की मां डेक्सटेरिटी ग्लोबल के संस्थापक शरद सर के घर काम करती थीं. उन्होंने अमरजीत को उसी स्कूल में दाखिला दिलाया जिसमें वो खुद पढ़े थे. वह अब अमरजीत की उपलब्धि को लेकर बहुत खुश हैं. अमरजीत का सपना है कि वो अपने राज्य बिहार और देश के लिए कुछ करे, ताकि पूरे राज्य और देश का नाम रोशन हो.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved