img-fluid

Asia Cup : आज हांगकांग से भिड़ेगी टीम इंडिया, T-20 में पहली बार दोनों टीमें होंगे आमने-सामने

August 31, 2022

दुबई। पाकिस्तान (Pakistan) को अपने पहले मैच में हराने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अपने दूसरे मैच (second match) में हांगकांग (Hong Kong) से भिड़ेगी। यह मैच 31 अगस्त (बुधवार) को 07:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है। यह एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का चौथा मुकाबला होगा।

अगर यह मैच भारत जीत लेती है तो सीधे सुपर-4 के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लेगी। दूसरी तरफ क्वालीफायर्स के जरिए मुख्य दौर में अपनी जगह बनाने वाली हांगकांग अपने अभियान की शुरुआत करेगी।


टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का सामना अभी तक हांगकांग से नहीं हुआ है। हालांकि, वनडे मैचों में दो भिड़ंत हुई है और दोनों बार भारत ने जीत दर्ज की है। पहली बार 2008 एशिया कप में भारत ने 256 रनों से हांगकांग को हराया था। उस मैच में सुरेश रैना शतक (101) लगाकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने थे। इसके बाद भारत ने 2018 एशिया कप में अपने 26 रनों से हांगकांग पर जीत हासिल की थी।

भारतीय तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी और सभी 10 विकेट हासिल किए थे। हांगकांग के खिलाफ भी भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में भारत उसी गेंदबाजी संयोजन के साथ उतर सकती है। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में केएल राहुल के पास अपनी लय में वापसी करने का मौका होगा। भारतीय टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।

संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), राहुल, कोहली, सूर्यकुमार, कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक, जडेजा, भुवनेश्वर, आवेश, चहल और अर्शदीप।

हांगकांग को कप्तान निजाकत खान और यासिम मुर्तजा की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। इन दोनों ने एशिया कप क्वालीफायर्स में अच्छा प्रदर्शन दिया था। मुर्तजा ने तीन मैचों में 43.33 की औसत से सर्वाधिक 130 रन बनाए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में एहसान खान पर दारोमदार रहेगा, जो पहले भी भारत के खिलाफ एशिया कप (2018) में खेल चुके हैं।

संभावित एकादश: मुर्तजा, निजाकत (कप्तान), हयात, किनचित, एजाज, मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान, अरशद, एहसान, गजानफर और आयुष।

Share:

...क्योंकि यह भ्रष्टाचार में डूबा नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण है!'

Wed Aug 31 , 2022
– मुकुंद नोएडा के सेक्टर 93 ए में कुतुबमीनार से भी कहीं ऊंचे और भ्रष्टाचार की नींव पर खड़े सुपरटेक ट्विन टावर आखिरकार जमींदोज होकर इतिहास का हिस्सा बन गए। देश की सबसे बड़ी अदालत के फैसले के बाद इन्हें रविवार दोपहर 2ः30 बजे विस्फोटक से धराशायी कर दिया गया। इन दोनों को गिराने में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved