• img-fluid

    T-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने राशिद खान

  • August 31, 2022

    दुबई। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan cricket team) के स्टार स्पिनर राशिद खान (Star spinner Rashid Khan) टी-20 अंतरराष्ट्रीय (T20 International) में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022 ) के ग्रुप B के मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ तीन विकेट लेते हुए राशिद ने यह उपलब्धि हासिल की है। टी-20 क्रिकेट में राशिद लंबे समय से निरंतरता के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं।

    राशिद ने बांग्लादेश के खिलाफ चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अब उनके नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13.73 की औसत के साथ 115 विकेट हो गए हैं। इस फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेटों के मामले में उन्होंने टिम साउथी (114) को पीछे छोड़ा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक विकेटों का रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम है जिन्होंने 122 विकेट अपने नाम किए हैं।


    टी-20 अंतरराष्ट्रीय के अलावा राशिद टी-20 क्रिकेट में भी दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 23 साल के राशिद ने 18 से कम की औसत के साथ इस फॉर्मेट में 475 विकेट लिए हैं। टी-20 में विकेटों के मामले में वह केवल ड्वेन ब्रावो से ही पीछे हैं। ब्रावो ने 24.11 की औसत के साथ सबसे अधिक 604 विकेट हासिल किए हैं। राशिद टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक सफल स्पिन गेंदबाज हैं।

    26 अक्टूबर, 2015 को टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले राशिद सबसे तेज 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने केवल 53 मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम था जिन्होंने 76 मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं। समय की बात करें तो इसमें भी राशिद (छह साल तीन दिन) सबसे आगे हैं। कोई अन्य गेंदबाज 13 साल से पहले ऐसा नहीं कर सका है।

    Share:

    Asia Cup : आज हांगकांग से भिड़ेगी टीम इंडिया, T-20 में पहली बार दोनों टीमें होंगे आमने-सामने

    Wed Aug 31 , 2022
    दुबई। पाकिस्तान (Pakistan) को अपने पहले मैच में हराने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अपने दूसरे मैच (second match) में हांगकांग (Hong Kong) से भिड़ेगी। यह मैच 31 अगस्त (बुधवार) को 07:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved