• img-fluid

    CBI रेड के ख‍िलाफ व‍िधानसभा में BJP पर बरसे स‍िसोद‍िया, BJP से पूछे ये 3 सवाल

  • August 30, 2022


    नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली व‍िधानसभा (Delhi Assembly) में आज सत्‍ता पक्ष और व‍िपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक और एक दूसरे के ख‍िलाफ नारेबाजी हुई. हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को दो बार स्‍थग‍ित करना भी पड़ा. दूसरी बार सदन की कार्यवाही एक बजे पुन: शुरू हुई तो फ‍िर दोनों पक्षों की ओर से हंगामा और नारेबाजी की गई है. स्‍पीकर की ओर से नेता प्रत‍िपक्ष को छोड़कर पूरे सदन को मार्शल के जर‍िए बाहर कर द‍िया गया.

    इस दौरान द‍िल्‍ली के ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया (Manish Sisodia) ने सदन में अपना वक्‍तव्‍य द‍िया और भाजपा शास‍ित केंद्र सरकार (Central Government) पर जमकर हमला बोला. स‍िसोद‍िया अपने उपर हुई सीबीआई की छापेमारी पर भी सवाल खड़े करते हुए भाजपा (BJP) से तीन सवाल पूछे और कहा क‍ि इनका जवाब देना चाह‍िए. आम आदमी पार्टी और अरव‍िंद केजरीवाल ने भाजपा के सभी आरोपों और सवालों का जवाब द‍िया है. भाजपा के पास अब आम आदमी पार्टी से खुद सवाल पूछने के ल‍िए नहीं रहे हैं.

    डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने वक्‍तव्‍य देते हुए कहा क‍ि बार-बार कहा जा रहा है कि सवालों के जवाब दीजिए कल बीजेपी के अध्यक्ष ने भी कहा कि सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं. जेपी नड्डा जो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं उनको बधाई. उन्‍होंने आरोप लगाया क‍ि वो अभी तक ‘ऑपरेशन लोटस’ में थे, दूसरी चीजों में थे. अब वह लोग बच्चा चुराने लगे हैं. मनीष सिसोदिया ने जैसे ही आगरा की बच्चा चोरी मामले का जिक्र किया तो भाजपा विधायकों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. मनीष स‍िसोद‍िया के वक्‍तव्‍य के बाद दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर द‍िया गया.


    ड‍िप्‍टी सीएम सिसोदिया ने व‍िधानसभा कार्यवाही के दौरान कहा क‍ि यह बच्चा चोर पार्टी के लोग हमको क्या उंगली दिखा रहे हैं? मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को बच्चा चोर पार्टी बताया. भाजपा व‍िधायक विरोध करते हुए अध्यक्ष की कुर्सी के पास वेल में पहुंचे. मनीष सिसोदिया ने उन सभी सवालों पर भी भाजपा को घेरा क‍ि इनकी पार्टी के नेताओं ने बोला कि अरविंद केजरीवाल आप सवालों के जवाब नहीं दे रहे. हमने हर सवाल का जवाब दिया है.

    अब इनके पास सवाल ही नहीं बचे हैं. अब झूठ जवाब कैसे देंगे हम? कभी कहते हैं कितने का घोटाला हुआ, कभी कहते हैं कितने का हुआ. हम तो हम किस सवाल का जवाब दें? कभी एक लाख करोड़ का घोटाला बताते हैं, कभी 144 करोड़, कभी 30 करोड़. उन्‍होंने सीबीआई छापेमारी पर सवाल खड़े करते हुए कहा क‍ि फिर एफआईआर में लिखवा दिया कि किसी कंपनी ने किसी कंपनी को पैसा दिया, यह पैसा मनीष सिसोदिया का कैसे हो गया?

    उनके सारे सवाल मनगढ़ंत है. मैंने अपने घर में सीबीआई का स्वागत किया. 14 घंटे तक मेरे घर में सीबीआई रेड हुई, इस दौरान उन्होंने जो पूछा मैंने सब बताया. जेपी नड्डा अगर मेरी बात आपको समझ में नहीं आ रही तो सीबीआई से पूछ लो. आप अपनी सीबीआई तक पर भरोसा नहीं कर रहे?

    सीबीआई वाले भी कह रहे हैं कि सारा घर छान मारा कुल मिलाकर छोटे से बच्चे के पैसे घर पर मिले, बीवी के गहने मिले…. कुल मिलाकर 70-80 हज़ार का सामान मिला. जवाब हमको नहीं उनको देना है. मुझ को क्लीन चिट मिली है. प्रधानमंत्री ने सीबीआई मेरे घर भेज दी वहां कुछ नहीं मिला. बैंक लॉकर भी देख लिया वहां भी कुछ नहीं मिला. यह मेरे लिए क्लीन चिट है. सीबीआई वाले भी मान रहे हैं. लेकिन वह लोग कह रहे हैं कि 2-3 महीने के लिए बहुत दबाव है.

    मनीष सिसोदिया ने सदन में सवाल क‍िया और कहा क‍ि मेरे तीन सवालों का जवाब BJP दे.

    1. जीएसटी बढ़ाकर प्रधानमंत्री के दोस्तों के कर्ज़ क्यों माफ हो रहे हैं?
    2. पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ाकर विधायक खरीद क्यों चल रही है?
    3. उपराज्यपाल विनय सक्सेना की सीबीआई जांच क्यों नहीं हो रही है इसका जवाब दो

    Share:

    ऑडी ने भारत में लॉन्च की नई Q3, कीमत 44.89 लाख, देखें खूबसूरत फोटो

    Tue Aug 30 , 2022
    नई दिल्ली। ऑडी ने भारत में नई Q3 को आज लॉन्च कर दिया है। यह नई एसयूवी दो वेरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में आती है। इसके प्रीमियम प्लस वेरिएंट की कीमत 44.89 लाख रुपये और प्रीमियम प्लस की 50.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। MQB प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नई Q3 VW ग्रुप के MQB प्लेटफॉर्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved