नई दिल्ली। न्यूड फोटोशूट मामले(nude photoshoot cases) में एक्टर रणवीर सिंह सोमवार को मुंबई पुलिस के सामने पेश हुए। रणवीर सिंह (Ranveer singh) सोमवार सुबह 7 बजे से लेकर 9.30 बजे तक चेम्बूर पुलिस स्टेशन में मौजूद थे और यहां पर उन्होंने अपना बयान दर्ज करवाया। बता दें कि रणवीर सिंह ने एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था जिसकी तस्वीरें बाद में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (social media accounts) से भी पोस्ट कर दी थीं। इस फोटोशूट को लेकर देशभर में कई जगहों पर जोरदार विरोध देखने को मिला था।
पिछले महीने दर्ज हुई थी FIR
रणवीर सिंह ने कहा था कि वह अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स(professional commitments) को लेकर बिजी हैं और फिलहाल शहर से दूर हैं इसलिए उन्हें थोड़ा और वक्त दिया जाए। रणवीर सिंह सोमवार को फाइनली मुंबई पुलिस के सामने पेश हुए और इस पूरे मामले पर अपना बयान दर्ज कराया। बता दें कि पिछले महीने चेम्बूर पुलिस स्टेशन में रणवीर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी।
आफत बन गया न्यूड फोटोशूट
रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट जहां उनके लिए आफत का सबब बन गया वहीं सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब मजे लिए गए। लोगों ने जमकर मीम्स बनाए और शेयर किए। बता दें कि कई NGOs ने रणवीर सिंह के खिलाफ सड़कों पर भी होर्डिंग लगाकर प्रदर्शन किया था और इसे मानसिक कचरा बताया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved