नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में बाढ़ की स्थिति पर दुख जताया। बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी। पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने ट्वीट में लिखा कि पाकिस्तान में बाढ़ (Floods) से हुई तबाही को देखकर दुखी हूं।
मोदी ने लिखा कि हम पीड़ितों, घायलों और इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। हम यह भी उम्मीद करते हैं कि जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान बाढ़ से भारी तबाही का सामना कर रहा है. देश में बाढ़ और बारिश से जुड़े कारणों से अब तक 1000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने इस भीषण आपदा से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान को बताया गया है कि रिकॉर्ड मानसूनी बारिश के कारण देश का एक तिहाई हिस्सा बाढ़ में डूबा हुआ है. रिपोर्टों में कहा गया है कि लगभग 10 लाख घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हजारों लोगों को राहत शिविरों में ठहराया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved