img-fluid

मंदसौर शहर के बायपास मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दो घायल

August 29, 2022

मंदसौर। सोमवार दोपहर मंदसौर शहर (Mandsaur city) के बाईपास मार्ग महु नीमच हाईवे (Neemuch Highway) पर कालाभाटा बांध बडी पुलिया के यहां एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया । हादसे मे एक मजदूर (Labour) यूवक की मौत हो गई तो वहीं 2 अन्य घायल हुऐ । दरअसल ट्रैक्टर (Tractor) को एक कैप्सूल ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी जिससे ट्रैक्टर सवार तीन लोग उसकी चपेट में आए इसमें एक मजदूर की मौत हो गई तो वहीं दो अन्य घायल हो गये ।

सोमवार दोपहर शहर के बाईपास मार्ग महू- नीमच हाईवे (Bypass Marg Mhow – Neemuch Highway) पर काला भाटा बांध के बड़े पुल पर उजप से भरा एक पिकअप वाहन पंचर था और रोड पर खड़ा था, वही ट्रैक्टर जो कि अलावदाखेड़ी से ईंट भरकर मिर्जापुरा पहुंचा था, यहां से जब ईंट खाली कर ट्रैक्टर हाईवे की ओर लौट रहा था तभी राजस्थान के कैप्सूल कंटेनर जोकि सीमेंट से भरा था उसने ट्रैक्टर को अपनी चपेट में ले लिया, और दूर तक घसीटा, इस दुघटना में ट्रैक्टर सवार चपेट में आए जिसमें एक मजदूर यूवक की मौत हो गई और चालक सहित एक अन्य घायल हो गया, सूचना के तुरंत बाद पुलिस व एबुलेंस मौकै पर पहुंची और आसपास के लोग एकत्रित हो गए ।


घायलों को जिला अस्पताल लाया गया यहां मजदूर जीवन लाल को मृत घौषित कल दिया गया । मृतक जीवनलाल अलावदाखेड़ी गांव का ही रहने वाला था, वही दुर्घटना मे उसके दो अन्य साथी के भी घायल होने की भी सुचना आई, एक्सीडेंट की सूचना के बाद परिजन व परिचित भी जिला अस्पताल पहुंचे, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा और मामले की जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त केप्सुल वाहन व ट्रैक्टर को थाने खड़ा करवाया है….।

Share:

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान पर लगाए गए लाइव टेलीकास्ट बैन को हटाया

Mon Aug 29 , 2022
इस्लामाबाद: इस्लामाबाद हाईकोर्ट (Islamabad High Court) से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, हाईकोर्ट ने इमरान खान पर लगाए गए एक बैन को हटा दिया है. यह बैन पीटीआई चीफ इमरान खान के लाइव टेलीकास्ट (live telecast) को लेकर था, जिसे पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलर अथॉरिटी ( […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved