img-fluid

ट्विन टावर ध्वस्त होने के बाद अपने घर लौट आए एमरोल्ड कोर्ट के 70 फीसदी लोग

August 29, 2022


नोएडा । ट्विन टावर ध्वस्त होने के बाद (After the Collapse of the Twin Towers) एमरोल्ड कोर्ट (Emerald Court) में रहने वाले लगभग 70 फीसदी लोग (70 Percent of the People) अपने घर लौट आए हैं (Returned to Their Homes) । अथॉरिटी के टैंकरों की मदद से सोसाइटी की सफाई की जा रही है। सोसाइटी से धूल-मिट्टी को पूरी तरह से हटाया जा रहा है।

अगर बात करें सुपरटेक बिल्डिंग की तो उसमें एस्टर टू टावर में कई जगह दरारे दिखाई दे रही हैं और धूल मिट्टी का जमाव वहां पर दिखाई दे रहा है। बिल्डिंग गिरने के बाद कुछ मलबा एटीएस के कुछ फ्लैट्स में भी पहुंचा है। जो लोग अपने घर पहुंचे हैं, वे पहले यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि घर में किसी तरह का कोई नुकसान तो नहीं हुआ है और उसके साथ साफ-सफाई भी शुरू हो गई है। अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें एमरोल्ड कोर्ट में वापस आना बाकी है।

ट्विन टावर के मलबे को हटाने का काम 2 दिन बाद किया जाएगा, क्योंकि उसमें 10 ब्लैक बॉक्स लगाए गए थे, जो उसके अंदर की तस्वीरें उसके अंदर का वाइब्रेशन और सब कुछ नापने के लिए लगाए गए थे। उनको निकालने के बाद यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं कोई विस्फोटक अंदर तो नहीं रह गया है। इसके बाद जब एडिफिस और सीबीआरआई अपनी रिपोर्ट सौंप देगा, उसके बाद मलबे को हटाने का काम शुरू होगा। सड़क पर आए ट्विन टावर के मलबे को नोएडा अथॉरिटी ने शनिवार की शाम तक हटा दिया था।

Share:

जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ जम्मू बंद के आह्वान से

Mon Aug 29 , 2022
जम्मू । सोमवार को (On Monday) बंद के आह्वान से (Due to the Call of Bandh) जम्मू शहर में (In Jammu City) जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ (Life was Badly Affected) । बंद का आह्वान जम्मू हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और युवा राजपूत सभा की ओर से किया गया था। शहर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved