img-fluid

LG वीके सक्सेना के इस्तीफे की मांग, विरोध में पूरी रात AAP विधायक देंगे विधानसभा के अंदर धरना

August 29, 2022


नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. हालात ऐसे बन गए हैं कि अब पूरी रात (Night) विधानसभा (Assembly) में आप विधायक (AAP MLA) एलजी के खिलाफ धरना देने वाले हैं. वे उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. उनके खिलाफ जांच बैठने की बात भी कर रहे हैं.

इस समय कई मुद्दों को लेकर आप सरकार एलजी से खफा चल रही है. एक तरफ शराब घोटाले (Alcohol Scam) की जांच और सिंगापुर दौरे की मंजूरी ना मिलना विवाद को बढ़ाने वाले रहा तो वहीं अब एलजी द्वारा कई प्रस्तावों को वापस भेजना तकरार को और ज्यादा बढ़ा गया है. इसी वजह से अब आम आदमी पार्टी के खिलाफ विधायक खुलकर एलजी के खिलाफ खड़े हो गए हैं.

[relost]

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एलान किया है कि दिल्ली विधानसभा में सभी विधायक आज शाम 7 बजे गांधी मूर्ति के नीचे बैठेंगे और सभी आम आदमी पार्टी के विधायक रात भर विधानसभा के भीतर ही रुकेंगे. सभी विधायक सदन की वेल में रात भर रहने वाले हैं.

Share:

ट्विन टावर ध्वस्त होने के बाद अपने घर लौट आए एमरोल्ड कोर्ट के 70 फीसदी लोग

Mon Aug 29 , 2022
नोएडा । ट्विन टावर ध्वस्त होने के बाद (After the Collapse of the Twin Towers) एमरोल्ड कोर्ट (Emerald Court) में रहने वाले लगभग 70 फीसदी लोग (70 Percent of the People) अपने घर लौट आए हैं (Returned to Their Homes) । अथॉरिटी के टैंकरों की मदद से सोसाइटी की सफाई की जा रही है। सोसाइटी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved