नई दिल्ली: दिल्ली की आबकारी नीति (Delhi Excise Policy 2021) में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार पर भाजपा पूरी तरह से हमलावर है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अरविंद केजरीवाल दिल्ली सीएम (Arvind Kejriwal) पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने अभी तक शराब नीति पर कोई जवाब नहीं दिया है.
जेपी नड्डा ने पत्रकारों के सवालों पर कहा कि अरविंद केजरीवाल लगातार भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं. वो कभी कहते हैं हमको अंदर करना चाहते हैं. कभी कहते हैं तकलीफ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश को घाटा और इतना बड़ा घोटाला हो गया. सभी ने आंकड़े रख दिए. इसका जवाब तो देना ही होगा. नड्डा ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए शहाब जाफरी के एक शेयर को बोलते हुए पूछा कि ‘तू इधर उधर की न बात कर ये बता कि क़ाफ़िला क्यूँ लुटा’
आप उन एजेंसी को जवाब दीजिए जिन्होंने सवाल किए हैं. कानून की व्यवस्था का उपयोग करें और अपना पक्ष रखें. अगर आप पाक दामन हैं तो कानून के समक्ष अपनी बात रखें.
BJP National President Shri @JPNadda addresses a press conference in Agartala, Tripura. #BJP4Janajati https://t.co/nlyxgB30OJ
— BJP (@BJP4India) August 29, 2022
बताते चलें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज त्रिपुरा राज्य के दौरे पर हैं. उन्होंने अपनी भाजपा सरकार की चार साल की उपलब्धियों को गिनाया और त्रिपुरा में किए गए डबल इंजन सरकार के सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के कार्यों को गिनाया. उन्होंने पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार और कांग्रेस पार्टी, सीपीएम दलों पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि वहां पर भाजपा का वोट बैंक तीन फीसदी बढ़ा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved