उज्जैन। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सिविल न्यायालय परिसर खाचरौद में नवनिर्मित मीडिएशन सेंटर भवन का लोकार्पण न्यायमूर्ति राजेन्द्र कुमार वर्मा न्यायाधिपति एवं पोर्टफोलियो जज उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर के मुख्य आतिथ्य एवं राजेन्द्र कुमार वाणी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में किया गया। शुरुआत में अतिथियों का स्वागत न्यायालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर पुष्प मालाओं के साथ न्यायिक अधिकारीण और पुलिस अधिकारीगणों द्वारा अगुवाई की गयी। पुलिस बल द्वारा न्यायाधिपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार वर्मा द्वारा भवन का लोकार्पण शिलापट्टिका का अनावरण कर फीता काटकर किया गया। मंच पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वाणी, विशेष न्यायाधीश अश्वाक अहमद खान, जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरविंद कुमार जैन, जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति खाचरौद शोएब खान, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रताप मेहता, अभिभाषक संघ खाचरौद के अध्यक्ष प्रमोद देवड़ा एवं कार्यक्रम संचालक जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेश मण्डलोई उपस्थित थे।
श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि न्यायक्षेत्र में वर्तमान समय में मध्यस्थता एक प्रक्रिया एक आवश्यक अंग बन गयी है। न्यायालयों पर दिन-प्रतिदिन बढ़ते मुकदमों के बोझ को कम करने के लिए वैकल्पिक विवाद समाधान के रूप में मीडिएशन, आर्बिट्रेशन, कंसीलिएशन, लोक अदालत जैसे उपायों को कारगर बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि सुलह एवं समझौते के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों का निराकरण किया जा सके। वर्तमान समय में परिवारिक एवं ईगो के चलते छोटे-छोटे मतभेदों के अनेक मामले सामने आये है, जो कि वर्षों से न्यायालय में लंबित है ऐसे मामलों में यदि दोनों पक्षकारों को बुलाकर उनके मध्य वास्तविक विवाद को समझकर मध्यस्थता कि जावे तो निश्चित रूप से अनेेक मामलों का निराकरण हो सकता है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि मीडिएशन के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण होने पर प्रमुख रूप से यह लाभ है कि पक्षकारों के मध्य आपसी सामंजस्य, सौहार्द्र एवं भाईचारा बना रहता है और धन व समय की बचत होती है। खाचरौद न्यायालय में मीडिएशन भवन का निर्माण होने से एक अच्छे स्वच्छ व सुखद वातावरण में इस प्रक्रिया को अब संचालित किया जा सकेगा। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह सिंगार, न्यायिक मजिस्ट्रेट गिरीश कुमार शर्मा, अभिजीत सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेश मण्डलोई, अभिभाषक संघ तराना अध्यक्ष महेंद्र सिंह बड़ाल, अभिभाषक संघ बडऩगर अध्यक्ष कैलाशचंद्र वाघेला, श्रीमती पुष्पा प्रजापति एसडीओपी सहित पुलिसबल थाना खाचरौद, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, पैरालीगल वॉलेंटियर्स, पक्षकारगण एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved