img-fluid

होशंगाबाद रोड पर हादसा: खड़े ट्रक में घुसी कार, महिला-बच्चे सहित चार घायल

August 29, 2022

  • जहर खाने वाले युवक की डायल 100 ने बचाई जान

भोपाल। मिसरोद थाना इलाके में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात सड़क पर खड़े ट्रक में एक कार घुस गई। जिससे कार में सवार महिला व बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई। इससे मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार और ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि 108 एंबुलेंस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार -रविवार की दरमियानी रात समरधा के पास पाल ढाबे के सामने सड़क पर खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 04 एचइ 5563 में होशंगाबाद तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 15 सीसी 5436 घुस गई है। इससे कार में सवार महिला, ड्राइवर और बच्चे घायल हो गए हैं। जानकारी मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जहां टीम ने देखा कि हादसे में एक महिला, पुरुष और दो बच्चे घायल हो गए हैं। जिन्हें तत्काल मंडीदीप के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण वहां से हमीदिया रेफ र कर दिया गया। एंबुलेंस में इएमटी अजय कु मार द्वारा घायलों को उपचार दिया गया और उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती करा दिया था। वहीं मौके पर घायल महिला का मंगलसूत्र, सोने की चेन, बिछिया और कु ल 1500 रुपये नकद बरामद हुए थे। एंबुलेंस टीम ने घायलों के परिजनों को फ ोन लगाकर घटना की सूचना दी थी। इससे वह भी अस्पताल पहुंच गए थे, जहां उन्हें नकदी व जेवरात सौंप दिए थे। पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान सागर निवासी जगदीश तिवारी और सोनम सेन के रूप में हुई है। हालांकि परिजनों ने अभी कोई प्रकरण दर्ज नहीं कराया है।


सूखी सेवनिया इलाके में जहरीला पदार्थ खाने वाले एक युवक को डायल 100 ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब ग्यारह बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक युवक ने कोई जहरीला पदार्थ का लिया है। यह सूचना मिलते ही सूखी सेवनिया इलाके में तैनात डायल 100 को मौके पर भेजा गया। स्टाफ ने बताया कि एक युवक ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Share:

100 साल बाद देश के दिल में बसेंगे हाथी

Mon Aug 29 , 2022
वन विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों के बीच बनाया सेफ कॉरिडोर भोपाल। देश के हृदय प्रदेश मप्र में 100 साल बाद हाथियों की बापसी हो रही है। इससे पहले हाथी मध्यप्रदेश की सीमा में घूमकर चले जाते थे। 1920 के बाद 2022 में गजराज ने देश के दिल में स्थाई ठिकाना बना लिया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved