नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में दोबारा जांच कराने वाली याचिका रद्द कर दी है. याचिका में उस रिपोर्ट को आधार बनाकर दोबारा जांच कराने की मांग की गई थी जिसमें फ्रांस के कुछ न्यूज पोर्टल पर इस मामले में दसॉल्ट एविएशन के द्वारा भारतीय बिचौलिए को घूस देने का दावा किया जा रहा है.
दरअसल, वरिष्ठ अधिवक्ता एमएल शर्मा द्वारा जनहित याचिका में फ्रांस की न्यूज वेबसाइट पर प्रकाशित कुछ रिपोर्ट के आधार पर राफेल मामले की दोबारा जांच की मांग की गई थी. न्यूज पोर्टल में दावा किया जा रहा है कि राफेल सौदे में दसॉल्ट एविएशन ने भारतीय बिचौलिए को मोटी रकम दी थी.
भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित की अध्यक्षा वाली पीठ ने अधिवक्ता एमएल शर्मा द्वारा दायर जनहित याचिका को खारिज करते हुए कहा, “न्यायालय द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप के लिए कोई मामला नहीं बनता है”.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved