img-fluid

Hartalika Teej 2022: हरितालिका तीज के दिन इन 5 चीजों का करें दान, मां लक्ष्‍मी की बरसेगी कृपा

August 29, 2022

नई दिल्‍ली। हरतालिका तीज का व्रत (Hartalika Teej Vrat ) सुहागिनें और कुंवारी कन्‍याएं दोनों ही रखती हैं. जीवनसाथी को लेकर इस व्रत का हिंदू धर्म में बहुत महत्‍व है. यह व्रत करने से पति की उम्र लंबी होती है और कुंवारी कन्‍याओं को अच्‍छा वर मिलता है. इस दिन यदि कुछ खास चीजों का दान किया जाए तो जीवन सुख-समृद्धि (happiness and prosperity) से भी भर जाता है. इन चीजों के दान से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं. यह व्रत निर्जला रखा जाता है, महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, हाथों में खूबसूरत मेहंदी (beautiful mehndi) सजाती हैं.

वस्‍त्र का दान:
हरितालिका तीज के दिन महिलाएं यदि किसी गरीब ब्राह्मण महिला को सामर्थ्‍य के अनुसार कपड़े दान करें तो इससे शुभ फल मिलता है. साथ ही श्रृंगार की चीजें भी दान करें.


चावल:
हरितालिका तीज व्रत के दिन चावल (rice) का दान करना बहुत शुभ माना गया है. चावल को हिंदू धर्म में अक्षत कहा जाता है और इसका दान करने से अक्षय फल प्राप्‍त होता है. भगवान शिव-पार्वती आपकी मनोकामना पूरी करेंगे.

गेहूं:
हरितालिका तीज के दिन व्रती को किसी ब्राह्मण को गेहूं दान (wheat donation) करना चाहिए. संभव हो तो जौ का भी दान करें. ऐसा करने से घर में धन की आवक बढ़ती है.

फल:
हरतालिका तीज के दिन फलों (fruits) का दान करना बहुत अच्‍छा माना गया है. व्रती महिलाओं को इस दिन फलों का दान जरूर करना चाहिए. फल मंदिर में भी चढ़ाएं.

उड़द-चने की दाल:
हरितालिका तीज के दिन उड़द की दाल और चने की दाल का दान करना भी बेहद शुभ माना जाता है. मान्‍यता है कि इस दिन चीजों का दान करने के बाद ही सुहागन महिलाएं पानी पिएं. ऐसा करने से उनके जीवन में खूब सुख-समृद्धि आती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

सांसद ने मेक्सिकन महिला पर की कठोर कार्रवाई की मांग, भारतीय महिलाओं पर की थी नस्लवादी टिप्पणी

Mon Aug 29 , 2022
वाशिंगटन। अमेरिका के टेक्सास में चार भारतीय महिलाओं पर की गई नस्लीय टिप्पणी मामले में भारतीय मूल के अमेरिकी कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति ने कठिन कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, मैं पुलिस से अपील करता हूं कि वह आरोपी महिला के खिलाफ कानून के दायरे में रहते हुए ठोस मुकदमा बनाएं, जिससे आरोपी को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved