सीहोर। सीएम शिवराज सिंह चौहान बुदनी विधानसभा में कई गांवो में पहुंचकर चौपाल लगाएंगे जहां ग्रामीणों की समस्या सुनकर उनका समाधान करेंगे। इस दौरा कार्यक्रम के दौरान गांवो में ही रूककर दूसरे दिन फिर से क्षेत्र में भ्रमण पर निकलेंगे। दौरा कार्यक्रम के अनुसार 16 सितंबर को वह नसरूल्लागंज आएंगे यहां वह पहले दिन बोरखेड़ा, बालागांव, सातदेव, टिगाली, सीलकंठ, मण्डी, चींच, छिदगांवकाछी, डिमावर बावरी गांव पहुंचकर चौपाल में ग्रामीणों से चर्चा करेंगे। वहीं रमगढ़ा गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन 17 सितंबर को सतराना, निपानिया, चिचलाय कलां, तजपुरा, चकल्दी, आमाझिर, लावापानी, बनियागांव, अमीरगंज, सिराली, भिलाई, लाड़कुई पहुंचकर चौपाल में ग्रामीणों की समस्या सुनेंगे। इसके बाद मु यमंत्री 30 सितंबर को फिर अपनी विधानसभा क्षेत्र में आएंगे।
त्वरित समस्या का निराकरण किया जाएगा
इस दौरान वह पिपलानी, इटावाखुर्द, किशनपुर, मुहाई, बोरखेड़ाखुर्द, बाईगोड़ी, बाकोर, सुकरवास, मगरिया पहुंचेंगे, साथ ही वासुदेव गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं एक अक्टूबर को इटावाकलां, इटारसी, डोभा, कुमनताल, गोपालपुर, सीगांव, ससली, छीपानेर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा करेंगे और उनकी समस्या का त्वरित निराकरण भी किया जाएगा।
लीड
फोटो-01
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved