img-fluid

चांद पर मानव मिशन भेजने की तैयारी में नासा, लंबे समय तक चांद की कक्षा में रहेगा आर्टेमिस

August 29, 2022

नासा (NASA) का एक खास मिशन आर्टेमिस (Artemis) 29 अगस्त यानी कि आज चांद के लिए रवाना होगा. वो लंबे समय तक चांद की कक्षा में रहेगा, फिर वापस आ जाएगा. आर्टेमिस साल 1972 के बाद पहली बार साल 2025 में इंसानों को चांद की सतह पर ले जाएगा.



बतादें कि साल 2025 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मिशन को आर्टेमिस नाम दिया गया है, जो ग्रीक पौराणिक कथा में अपोलो की बहन थी. अपोलो मिशन (Appolo Mission) चांद की सतह पर जाने वाला पहला अंतरिक्ष यान था. अब आर्टेमिस इंसानों को 1972 के बाद चांद की सतह पर ले जाने को तैयार है.

जानकारी के मुताबिक, नासा अमेरिका के फ्लोरिडा में कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड 39बी से आर्टेमिस को लॉन्च करेगी. ये लॉन्चिंग भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे की जाएगी. जिस पर पूरी दुनिया की नजर है. गौरतलब है कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चांद के दक्षिणी ध्रुवीय इलाके में 13 लैंडिंग एरिया की पहचान की है. इनमें से एक को आर्टेमिस के मिशन में लैंडिंग के लिए चुना जाएगा. आर्टेमिस साल 2024 में इंसानों को लेकर चंद्रमा पर जाएगा.

Share:

भ्रष्टाचार के भवन को कौन गिराएगा ?

Mon Aug 29 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक सुपरटेक द्वारा निर्मित नोएडा के दो संयुक्त टावरों का गिराया जाना अपने आप में ऐतिहासिक घटना है। पहले भी अदालत के आदेशों पर कई इमारतें भारत के विभिन्न प्रांतों में गिराई गई हैं लेकिन जो इमारतें कुतुब मीनार से भी ऊंची हों और जिनमें 7000 लोग रह सकते हों, उनको अदालत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved