img-fluid

CM ने कहा, सारी दुनिया को एकपरिवार मान कर करें कार्य

August 28, 2022

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि अध्यात्म हमारा मूल्य है, मैं जो भी कर पाता हूँ उसका आधार अध्यात्म ही है। हम सब एक ही चेतना के अंग हैं। अद्वैत वेदांत ही सब कुछ है। भागवत का सार है प्रेम और प्रेम का मूल एकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहानने यह बात कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (Kushabhau Thackeray Auditorium) में क्षेत्रीय न्यूज चैनल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव में “जन-गण-मन राइज़िंग एमपी” कार्यक्रम में कही।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दुनिया हमारा स्थाई घर नहीं है। मनुष्य को एक-दूसरे के प्रति सदभावना रख कर कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए। बेहतर कार्य करने की कोशिश करें। इसी में जीवन की सार्थकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सबको साथी और मित्र मान कर अपना कार्य ढंग से करते रहें। आलोचनाओं से बच कर मेहनत और ईमानदारी से कार्य करें। अच्छे श्रोता बनें और अच्छे गुणों को भी ग्रहण करें। परिवार को भी आप मित्र मानें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आदिगुरू शंकराचार्य ने सनातन संस्कृति को जीवित रखा है। भारत को सांस्कृतिक रूप से एक बनाने में उनका योगदान है। उनके विचारों को जन-जन तक ले जाना हमारा कर्त्तव्य है। अद्वेत वेदांत का प्रचार-प्रसार पवित्र कार्य है। उन्होंने कहा कि आनंद पद और दौलत से नहीं मिलता है। आनंद तो अंदर से मिलता है। इसे ध्यान में रख कर हमने आनंद विभाग बनाया है। जिसके पास जो अधिक है उसे दूसरों को देने में आनंद मिलता है। आनंदम केंद्रों पर जाकर जरूरतमंद लोग सामग्री ले सकते हैं। प्रदेश में आनंद उत्सव मनाने के लिए कार्यक्रम होंगे।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आत्म-निर्भर भारत का मंत्र दिया है, जिसके परिप्रेक्ष्य में हमने आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए रोड मेप बना कर प्रदेश में कार्य किये जा रहे है। प्रदेश में भू-माफिया से जमीन मुक्त कराई गई है। सड़कों का विकास किया जा रहा है। मेरी कल्पना है कि भोपाल में बड़ा तालाब से एयरपोर्ट तक रोप-वे बनाया जाये। इसी तरह अन्य शहरों में भी रोप-वे की तैयारी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। अर्थ-व्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए उद्योगों का जाल बिछाया जा रहा है। प्रदेश की विकास दर तेजी से बढ़ रही है। स्व-रोजगार से भी युवाओं को जोड़ा जा रहा है।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान और अतिथियों का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान पर केंद्रित वीडियो फिल्म प्रदर्शित की गई। माँ सरस्वती के समक्ष दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा, बंसल ग्रुप के एमडी श्री सुनील बंसल सहित नागरिक उपस्थित थे।

Share:

ब्रेकिंग: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, हार्दिक रहे जीत के हीरो

Sun Aug 28 , 2022
दुबई. एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में सिर्फ 147 रन ही बना सकी है। भारत ने 148 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर ये लक्ष्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved