रीवा: बाल सुधार गृह रीवा (Children’s Correctional Home Rewa) से पांच अपचारी बालक भागने में सफल हो गए. बताया जा रहा है की, पांचों बच्चे बाल सुधार गृह के किचन की खिड़की (kitchen window) तोड़कर भागे हैं. भागने वाले बच्चों में एक बच्चे की उम्र 18 साल हो गई थी जिसे वयस्कों की जेल में ट्रांसफर (transfer) किया जाना था. उसे रीवा से सिवनी जिले में ट्रांसफर किया जाता है, उससे पहले ही वह अन्य 4 बच्चों के साथ फरार हो गया. सीसीटीवी में सारि घटना कैद हुई है.
रीवा में समान थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह से आज 5 अपचारी बालक भागने में कामयाब हो गए. सभी अपचारी बालक विभिन्न धाराओं के तहत गंभीर अपराध के अलग-अलग मामलों में सुधार गृह में रखे गए थे. बाल सुधार गृह से भागे सभी अपचारी बालकों में से एक बालक की उम्र तकरीबन 18 वर्ष की हो चुकी थी जिन्हें सिवनी जिले की जेल में शिफ्ट किया जाना था.
पुलिस विभाग की ओर से इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी. लेकिन इससे पहले अपचारी बालक को सिवनी जेल में शिफ्ट किया जाता, उसने योजना बनाई और अपने अन्य चार अपचारी बालकों के साथ मिलकर बाल सुधार गृह की किचन की खिड़की तोड़कर भाग निकला.
हालांकि इसके पहले भी यहां पर तैनात अधीक्षक और सुरक्षा कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और भागे हुए अपचारी बालकों की तलाश की जा रही है. इस मामले में पुलिस ये भी पता कर रही है कि इसमें किसी की मिलीभगत तो नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved