1. कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, तेलंगाना में वरिष्ठ नेता MA खान ने छोड़ी पार्टी
कांग्रेस (Congress) का समय सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। आए दिन पार्टी से वरिष्ठ नेता (senior leader) इस्तीफा (resigns) दे रहे हैं। गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के शुक्रवार को इस्तीफे के बाद तेलंगाना (Telangana) के राज्यसभा के पूर्व सदस्य एमए खान (MA Khan) ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी छोड़ दी। साथ ही पत्र लिखकर उन्होंने वजह भी गिनाईं। एमए खान ने पार्टी को दिए पत्र में लिखा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी जनता को यह समझाने में पूरी तरह विफल रही है कि वह अपनी विरासत को पा सकती है और देश को आगे बढ़ा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि अपने छात्र जीवन से ही चार दशकों से अधिक समय से पार्टी से जुड़े थे। आगे उन्होंने पत्र में लिखा कि पार्टी के भले के लिए और पार्टी अच्छा काम करे इसके लिए जी23 के वरिष्ठ नेताओं ने आवाज उठाई जिसको नेतृत्व ने नकार दिया और उनको सुना तक नहीं। साथ ही पत्र में कहा गया है कि अगर उन नेताओं पर भरोसा किया जाता और पार्टी उनकी पीड़ा को समझती तो चीजें अलग होतीं।
2. Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन का रूसी ठिकाने पर बड़े हमले का दावा, 200 सैनिकों की मौत
यूक्रेन के लुहांस्क क्षेत्र (Luhansk region of Ukraine) के गवर्नर सेरही हैदाई ने एक टेलीग्राम पोस्ट में दावा किया कि हमारे सैनिकों ने रूसी कब्जे वाले कादिवका शहर (Kadivka city) में एक होटल में स्थापित ठिकाने पर हमला किया है। उन्होंने यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र (जहां रूस का कब्जा है) में एक बेस को तबाह करके 200 रूसी हवाई पेराट्रूपर्स को मार दिया है। हैदाई का यह दावा ऐसे वक्त में आया है जब यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्रों में रूस की प्रगति कथित रूप से ठप हो गई है। बता दें कि यूक्रेनी सेना 2014 के बाद से ही लुहांस्क और पास स्थित दोनेस्क प्रशासित जिले में रूस समर्थित अलगाववादियों से संघर्ष कर रही है। यह संघर्ष रूस के क्रीमिया पर कब्जे के साथ शुरू हुआ था। लुहांस्क के गवर्नर सेरही हैदाई ने अपनी पोस्ट में उन इमारतों की तस्वीरें भी दिखाई जिसमें कई तबाह इमारतें दिख रही हैं। उन्होंने बताया कि यूक्रेनी सैनिकों ने 19 जुलाई को पूर्वी यूक्रेन के दोनबास क्षेत्र में बीएम-21 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर दागा था। तब भी रूस को काफी क्षति हुई थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को यूक्रेनी सेना ने एक रूसी बेस पर हमला कर 200 एयरमैन मार दिए हैं। बता दें कि जुलाई में रूसी सेना द्वारा पूर्वी यूक्रेन के कई क्षेत्रों को कब्जे में लेने के बाद यूक्रेनी सेना उन्हें दोबारा अपने नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रही है।
3. हिजाब मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होगी सुनवाई, जानिए पूरा मामला
कर्नाटक में चल रहे हिजाब (Hijab) विवाद मामले की सुनवाई सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में होगी। याचिकाकर्ताओं ने कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka HC) के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें स्कूल-कॉलेजों में यूनिफॉर्म के पूरी तरह पालन का राज्य सरकार के आदेश को सही ठहराया गया था। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कर्नाटक उच्च न्यायालय (Karnataka High Court) के फैसले के खिलाफ अपील की जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया था। जिसकी सुनवाई सोमवार को होगी। कर्नाटक हाई कोर्ट ने राज्य में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने (Hijab Row) पर प्रतिबंध को बरकरार रखा था। हाई कोर्ट ने अपने फैसले में हिजाब को इस्लाम का हिस्सा नहीं माना था। वहीं कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा था कि स्कूल-कॉलेजों में यूनिफॉर्म के पूरी तरह पालन का राज्य सरकार का आदेश सही है। याचिकाएं मार्च में ही दाखिल हो गई थीं, लेकिन अब तक उन पर सुनवाई नहीं हुई है। सोमवार को पहली बार मामला सुप्रीम कोर्ट में लग रहा है।
4. सोनाली डेथ केस की जांच करेगी CBI? गोवा CM ने कहा- सरकार को कोई आपत्ति नहीं
सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने आज 3 आरोपियों को मापुसा कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने आरोपियों के लिए रिमांड (remand) की मांग की है. इन आरोपियों में कर्ली क्लब के ऑनर एडविन नुनेस, ड्रग्स पेडलर दत्ताप्रसाद गोआंकरी और रामा मांदरेकर शामिल हैं. अंजुना थाना पुलिस की ओर से एपीपी श्रुति बोडके पेश हुईं. इससे पहले अदालत ने सोनाली फोगाट के पीएम सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया था. इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि सभी औपचारिकताओं के बाद अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले को आज सीबीाई को सौंप देंगे. सरकार को इसमें कोई आपत्ति नहीं है. मामले को सीबीआई को सौंपे जाने की खबरों के बीच सोनाली के परिवार की ओर से प्रतिक्रिया आई है. हिसार से रिंकू ढाका ने कहा है कि केस को सीबीआई को सौंपे जाने से हम खुश हैं. कम से कम अब हमें न्याय मिल जाएगा.
5. नोएडा का ट्वीन टॉवर ध्वस्त, 3700Kg बारूद से 12 सेकेंड में जमींदोज हुई बिल्डिंग; देखें VIDEO
नोएडा के ट्वीन टॉवर (Twin Towers of Noida) को विस्फोट से धवस्त कर दिया गया है. अब से महज कुछ मिनट पहले इस बिल्डिंग को विस्फोट करके उड़ा दिया गया. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश पर आज दोपहर 2:30 बजे ये दोनों टॉवर जमींदोज हो गए. इस काम में मुंबई की कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग और दक्षिण अफ्रीकी सहयोगी जेट डिमोलिशन को लगाया गया था. 32 मंजिला एपेक्स (100 मीटर) व 29 मंजिला सियान (97 मीटर) टॉवर में 3700 किलोग्राम विस्फोटक लगाकर रिमोट के जरिए विस्फोट कराया गया. विस्फोट के दौरान एहतियात के तौर पर आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया था. सुपरटेक बिल्डर को सेक्टर-93ए में 23 दिसंबर 2004 को एमरॉल्ड कोर्ट के नाम पर भूखंड आवंटित हुआ, जिसमें 14 टाॅवरों का नक्शा पास हुआ. इसके बाद योजना में 3 बार संशोधन हुआ और बिल्डर को 2 नए टाॅवरों के निर्माण की मंजूरी दे दी गई. ये दोनों टाॅवर ग्रीन पार्क, चिल्ड्रन पार्क और 2 मंजिला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स की जमीन पर बनाए गए, जिन्हें आज ट्विन टाॅवर्स के नाम से जाना जाता है. ट्विन टॉवरों के निर्माण में कानून का जमकर उल्लंघन होने के आरोप साबित होने पर 31 अगस्त 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें 30 नवंबर, 2021 तक गिराने और खरीदारों को 12 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे लौटाने का आदेश दिया था.
6. पंजाब में इलेक्ट्रिक वाहन नीति प्रस्ताव मंजूर, गाड़ी खरीदने पर मिलेगी सब्सिडी
राज्य में पर्यावरण प्रदूषण (environmental pollution) की रोकथाम के लिए सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) की रजिस्ट्रेशन पर विचार किया गया है. इस प्रस्तावित नीति का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को प्रोत्साहित करते हुए अन्य वाहनों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन पर लगाम लगाकर पर्यावरण प्रदूषण को घटाना है. प्रस्तावित नीति में राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों का चयन करने वाले लोगों के लिए नकद रियायतों की भी व्यवस्था की गई है. इस प्रस्तावित नीति के अंतर्गत लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पटियाला और बठिंडा जैसे शहरों की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि राज्य के 50 प्रतिशत से अधिक वाहन इन शहरों में हैं. प्रस्तावित नीति में शहरों में 25 फीसदी और इलेक्ट्रिक वाहनों की रजिस्ट्रेशन की कल्पना की गई है. नीति के अनुसार राज्य भर में निजी और सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट्स के रूप में बुनियादी ढांचे की स्थापना की जाएगी. राज्य को इलेक्ट्रिक वाहनों, पुर्जों और इलेक्ट्रिक बैटरियों के निर्माण का केंद्र बनाने पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा.
7. PM मोदी ने भुज में 4400 करोड़ की कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन, जानें डिटेल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपनी गुजरात यात्रा के दूसरे दिन आज भुज में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास (Foundation stone of development projects) और उद्घाटन किया है. इनमें पानी, बिजली, सड़क और डेयरी से जुड़े प्रोजेक्ट हैं. इस मौके पर पीएन ने कहा कि ये गुजरात के कच्छ के विकास के लिए डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. पीएम मोदी ने कहा, 26 जनवरी का वो दिन जब कच्छ में भूकंप जब आया था, तब मैं दिल्ली में था. कुछ ही घंटों में मैं दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचा और दूसरे दिन मैं कच्छ पहुंच गया. तब मैं मुख्यमंत्री नहीं था, मैं भाजपा का एक साधारण कार्यकर्ता था. पीएम मोदी ने कहा, “मुझे नहीं पता था कि मैं कैसे और कितने लोगों की मदद कर पाऊंगा, लेकिन मैंने तय किया कि मैं इस दुख की घड़ी में आप सभी के बीच में रहूंगा. जो भी संभव होगा, मैं आपके दुख में हाथ बंटाने का प्रयास करूंगा.” पीएम ने कहा कि कच्छ की एक विशेषता तो हमेशा से रही है, जिसकी चर्चा मैं अक्सर करता हूं. यहां रास्ते में चलते-चलते भी कोई व्यक्ति एक सपना बो जाए तो पूरा कच्छ उसको वटवृक्ष बनाने में जुट जाता है. कच्छ के इन्हीं संस्कारों ने हर आशंका, हर आकलन को गलत सिद्ध किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कहने वाले बहुत थे कि अब कच्छ कभी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा. लेकिन आज कच्छ के लोगों ने यहां की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है.
8. टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ने लिया संन्यास, रेव पार्टी में आया था नाम
टीम इंडिया (team india) के लेग स्पिनर राहुल शर्मा (Rahul Sharma) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. राहुल का इंटरनेशनल करियर (international career) कुछ खास नहीं रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी चमक बिखेरने वाले राहुल का करियर रेव पार्टी, चोट और उसके बाद खराब फॉर्म के कारण पूरी तरह से खराब हो गया. पंजाब के जालंधर में जन्मे राहुल शर्मा इस साल 30 नवंबर को 36 साल के हो जाएंगे. उन्होंने ट्विटर पर एक इमोशनल लेटर शेयर करते हुए क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने लिखा कि मैं इंटरनेशनल के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर रहा हूं. राहुल शर्मा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे. यही वजह भी है कि उन्होंने रोड सेफ्टी टूर्नामेंट खेलने के लिए रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. राहुल शर्मा का आईपीएल 2011 सीजन बेहद शानदार रहा था. इस सीजन में उन्होंने पुणे वॉरियर्स के लिए खेलते हुए 14 मैच में 16 विकेट हासिल किए थे. यही वजह भी थी कि इसी साल उन्हें टीम इंडिया में भी डेब्यू का मौका मिला.
9. कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा, CWC में इलेक्शन शेड्यूल की घोषणा
कांग्रेस में नए अध्यक्ष (new president in congress) को लेकर चुनाव की तारीख आ गई है. पार्टी ने ऐलान किया है कि नए अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर होगा. 19 अक्टूबर को काउंटिंग होगी. पार्टी ने ये फैसला वर्किंग कमेटी की मीटिंग में लिया है. चुनावी शेड्यूल के मुताबिक, 22 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 24 सितंबर तक नॉमिनेशन किया जा सकता है. 30 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है. 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा.
10. Dressing Table Organiser की मदद से रखिए अपनी चीजों को व्यवस्थित
आपके रुम में ड्रेसिंग टेबल (dressing table) पर रखा सामान कई बार आपकी आंखो के सामने होते भी दिखाई नहीं देती है, कारण टेबल पर एक साथ कई सारे सामान का अव्यवस्थित रुप से रखा होना। आपको कई बार कंघा, काजल, लिपस्टिक, आई लाइनर पिन आदि चीजें काफी ढूंढेन के बाद मिलती है। यह चीजें आपके काम की होती है। काम के दौरान अक्सर इन्हें किसी एक जगह पर व्यवस्थित नहीं रखा जाता और जब इनकी जरूरत होती है तो यह मिलती ही नहीं हैं। आप अगर इन्हें Dressing table Organizer में रखें तो यह व्यवस्थित रहेंगी और आपको तुरंत मिल जाएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved