छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) आज से तीन दिन के छिंदवाड़ा (Chhindwara) दौरे पर पहुंचे. जहां प्रदेश की बीजेपी की सरकार (BJP government) पर जमकर निशाना साधा. पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) का भी जिक्र किया।
कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज के नारे और घोषणाओं से प्रदेश नहीं चलता है। भारी बारिश से परेशान किसानों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश का अन्नदाता पहले से ही परेशान था और उस पर अतिवृष्टि से और परेशान है । लेकिन सीएम शिवराज मुआवजे की जगह सिर्फ नारेबाजी और घोषणा कर रहे हैं, जिससे प्रदेश नहीं चल सकता। इसके साथ ही, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के छिंदवाड़ा दौरे के दौरान भाजपा के छिंदवाड़ा लोकसभा जीतने और नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने के बयान पर उन्हें चैलेंज देते हुए कहा कि मंत्री गिरिराज खुद अगली बार जीतकर दिखाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved