img-fluid

श्रीलंकाई स्कूली बच्चों के लिए अमेरिका ने भोजन किया दान, 24 घंटे खड़े होकर हिंदी में दिया भाषण

August 28, 2022


कोलंबो। अमेरिका ने कृषि मंत्रालय जरिये सेव द चिल्ड्रन के साथ साझेदारी के तहत श्रीलंका में स्कूली बच्चों के पोषण के लिए 3,000 मीट्रिक टन भोजन का दान किया है। इसके एक हिस्से के रूप में 320 मीट्रिक टन विभाजित पीले मटर का दान किया गया। श्रीलंका में अमेरिकी राजदूत जूली चुंग ने कहा, अमेरिकी लोगों का यह दान सबसे कमजोर श्रीलंकाई, बच्चों को लक्षित करता है और उन्हें अपनी भूख के बजाय अपनी स्कूली शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम बनाता है। पौष्टिक भोजन सभी श्रीलंकाई लोगों की आर्थिक संकट से उभरने में मदद करने के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता का एक वसीयतनामा होगा।

पाकिस्तान का कश्मीर में उसके नागरिक की मौत पर भारत से विरोध
कश्मीर में एक पाकिस्तानी कैदी मोहम्मद अली हुसैन की मौत पर कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए पाकिस्तान ने यहां भारतीय दूतावास के प्रभारी को तलब किया है। उसने अपने नागरिक की मौत को ‘फर्जी मुठभेड़’ करार दिया।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा, भारतीय सुरक्षा बलों ने फर्जी मुठभेड़ में पाकिस्तानी कैदी मोहम्मद अली हुसैन को मार गिराया है। हुसैन 2006 से ही कश्मीर के कोट भलावल जेल में कैद था। हुसैन ने आरोप लगाया कि हुसैन की मौत सोच-समझकर की गई हत्या है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत की हिरासत में कैद पाकिस्तान के अन्य कैदियों की रक्षा, सुरक्षा और कल्याण को लेकर चिंता बढ़ गई है। उसने भारत सरकार से इस घटना की पूरी जानकारी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द मुहैया कराने की मांग की है। उसने मृतक के पार्थिव शरीर को तत्काल पाकिस्तान भेजने की मांग भी की।


भारतीय अमेरिकियों ने टेक्सास में नस्ली हमले की निंदा की
भारतीय मूल के अमेरिकी संगठनों ने टेक्सास में चार भारतवंशी महिलाओं के साथ हुए घृणा अपराध की निंदा की है। आरोपी महिला एस्मेराल्डा अप्टन को एक पार्किंग स्थल में भारतवंशी महिलाओं से नस्ली दुर्व्यवहार करने, शारीरिक हमला करने व अपशब्द कहने पर गिरफ्तार किया जा चुका है।

‘इंडियास्पोरा’ के संजीव जोशीपुरा ने कहा, भारतीय मूल की चार महिलाओं को प्लानो, टेक्सास में नस्ली आधार पर अपशब्द कहने और उन्हें परेशान करने तथा दुर्व्यवहार करने की हालिया खबर ने पूरे समुदाय को झकझोर कर रख दिया है।

‘इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट’ के कार्यकारी निदेशक नील माखीजा ने कहा, यह हमला गत दो वर्षों में हुए घृणा अपराधों की कड़ी में एक बड़ी घटना है। इसी तरह की घटना कांग्रेस में पहली भारतवंशी महिला प्रमिला जयपाल के साथ भी हुई थी। उन्होंने कहा, एस्मेराल्डा अप्टन की हिंसक भावनाओं को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।

बीआरआई पर लंदन परिचर्चा में सवाल, क्या खो चुका है आभा
चीन की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड इनिशियेटिव पर लंदन के एनजीओ डेमोक्रेसी फोरम ने विशेषज्ञों की परिचर्चा का आयोजन किया। इसमें बीआरआई के लाभ और इसकी कीमत पर चर्चा की गई। इसमें पता चला कि बीआरआई से कनेक्टिविटी, व्यापार, विज्ञान व तकनीकी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ा है, लेकिन साथ ही पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुंची है। इसने देशों को ऋण जाल में फंसा दिया है। इसके बाद विशेषज्ञों ने सवाल किया कि क्या बीआरआई अपनी आभा खो चुका है।

परिचर्चा के मॉडरेटर बीबीसी एशिया के पूर्व संपादक और लेखक हमफ्रे हॉक्सले ने कहा ने कहा, बीआरआई की परिकल्पना मुख्यत: उन क्षेत्रों के लिए की गई थी, जहां पश्चिमी लोकतांत्रिक देशों के कदम नहीं पड़े थे। यहां आधारभूत ढांचा विकसित करने का लक्ष्य था। इसी के बहाने चीन भी स्वर्ण युग का स्वप्न देख रहा था। हालांकि श्रीलंका, निकारागुआ और सोलोमन द्वीप जैसे देशों में अनुभव बिल्कुल अलग रहा। ये देश कर्ज में डूब गए और राजनीतिक अस्थिरता भी उत्पन्न हो गई।

सब्सिडी वाली उर्वरक अक्तूबर से भारत ब्रांड के नाम से बिकेंगी
यूरिया और डीएपी जैसे सब्सिडी वाले सभी उर्वरकों की बिक्री सरकार अक्तूबर से भारत नाम के एकल ब्रांड के तहत करेगी। उर्वरकों को समय पर किसानों को उपलब्ध कराने और मालढुलाई सब्सिडी की लागत घटाने के लिए सरकार ऐसा करने जा रही है।

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को प्रधानमंत्री भारतीय जनउर्वरक परियोजना के तहत एक राष्ट्र एक उर्वरक पहल की शुरुआत करते हुए इसकी घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उर्वरक कंपनियां बोरी के एक-तिहाई हिस्से पर अपना नाम, ब्रांड, प्रतीक (लोगो) और अन्य जरूरी सूचनाएं दे सकेंगी। लेकिन उर्वरक की बोरी के दो-तिहाई हिस्से पर भारत ब्रांड और पीएमबीजेपी का लोगो लगाना होगा।


बिजली केंद्रों से फ्लाईएश की नीलामी का आदेश लागू न करे ऊर्जा मंत्रालय : एनजीटी
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने शनिवार को ऊर्जा मंत्रालय को अपने उस सलाह को लागू नहीं करने का निर्देश दिया है, जिसमें सभी बिजली केंद्रों को पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया के तहत फ्लाईएश की बिक्री करने को कहा गया था। जस्टिस अरुण कुमार त्यागी और डॉ. अफरोज अहमद की पीठ ने 25 अगस्त, 2022 के अपने आदेश में कहा कि ऊर्जा मंत्रालय की ओर से 22 फरवरी को जारी आदेश और 16 मार्च को आंध्र प्रदेश ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड की ओर से भेजे गए पत्र को अधिकरण के अगले आदेश तक अमल में नहीं लाया जाएगा।

पीठ ने इसके साथ ही मंत्रालय में संयुक्त सचिव और उससे ऊपर के अधिकारी को अगली सुनवाई में उपस्थित रहने को कहा ताकि वे अधिकरण की ओर से जारी आदेशों के अनुपालन संबंधित दस्तावेज सौंप सकें। इस पर अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी। एनजीटी ने यह आदेश अमरावती फ्लाईएश ब्रिक मैनुफैक्चरर्स की ओर से दायर याचिका पर जारी किया।

24 घंटे खड़े होकर हिंदी में दिया भाषण बनाया विश्व रिकॉर्ड
राजस्थान के जयपुर में स्थित बिड़ला सभागार में जयपुर लर्निंग फेस्टिवल के संस्थापक सौरभ जैन ने 24 घंटे तक बिना रुके भाषण देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने यह कारनामा सुबह 8:15 (21 अगस्त) से सुबह 8:15 बजे (22 अगस्त) तक व्यक्तित्व विकास और जीवन कौशल प्रबंधन पर हिंदी में भाषण के दौरान किया।

इससे पहले सौरभ ने 2018 में 16 घंटे तक भाषण देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इस बार खुद का रिकॉर्ड तोड़ा है। भाषण के दौरान न पानी लिया और न ही बायो ब्रेक पर गए। साथ ही भाषण के लिए किसी भी नोट का इस्तेमाल नहीं करते हुए लगातार 24 घंटे तक खड़े रहे। भाषण के दौरान सौरभ ने 300 से अधिक कहानियां और उपाख्यान साझा किए।

Share:

Covid-19: कम हो रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, एक्टिव केस भी 90 हजार से नीचे

Sun Aug 28 , 2022
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार (28 अगस्त) के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,436 नए मामले सामने आए हैं और 41 लोगों की मौत हो गई। वहीं देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 86,591 हो गई है। महामारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved