img-fluid

ड्रग्स बेचने वाली एक दर्जन से अधिक महिलाएं क्राइम ब्रांच के रडार पर

August 28, 2022

इन्दौर। ड्रग्स (Drugs) के धंधे में बड़ी संख्या में महिलाएं भी सामने आ रही हैं। शहर में एक दर्जन से अधिक महिलाएं इस गोरखधंधे में लगी हैं, जो अब क्राइम ब्रांच के रडार पर हैं। चार को क्राइम ब्रांच (crime branch) की टीम पकड़ चुकी है। सभी राजस्थान के तस्करों से ड्रग्स मंगवाती हैं। शहर में ड्रग्स का कारोबार भी तेजी से फलफूल रहा है। अब इसमें महिलाएं भी बड़ी मात्रा में जुड़ गई हैं।

इंदौर में एक दर्जन से अधिक महिलाएं गांजा, ब्राउन शुगर और एमडी बेच रही हैं। खासकर राजेंद्रनगर, बाणगंगा, हीरानगर, आजादनगर, खजराना और रावजी बाजार क्षेत्र में सक्रिय हैं। कल क्राइम ब्रांच ने हीरानगर क्षेत्र से पिंकी नामक महिला को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा था। इसके पहले भी क्राइम ब्रांच गांधीनगर, बाणगंगा से तीन महिलाओं को ड्रग्स के साथ पकड़ चुकी है। इन सभी के राजस्थान के तस्करों से संपर्क हैं। अब ये सभी क्राइम ब्रांच के रडार पर हैं। हालांकि पुलिस के पास उनकी पूरी जानकारी है, लेकिन महिलाएं होने से पुलिस बिना महिला बल के और रात में उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाती। इसके चलते कुछ मलिाएं हर बार बच जाती हैं।


पूर्व एयर होस्टेस और बार बाला भी एमडी ड्रग्स में पकड़ाई थीं
दो साल पहले क्राइम ब्रांच ने एक बड़े एमडी ड्रग्स के रैकेट का खुलासा किया था, जिसमें 36 से अधिक आरोपी पकड़े गए थे। इस केस में भी एक पूर्व एयर होस्टेस और बार बाला पकड़ी गई थीं। इसके अलावा विजयनगर पुलिस ने पब में ड्रग्स सप्लाई करने वाली ड्रग्स वाली जैन आंटी को पकड़ा था। महू में चाची भी ड्रग्स के मामले में पकड़ी जा चुकी है।

इस साल 40 मामले पकड़ाए
शहर में ड्रग्स का कारोबार किस तरह से फैल रहा है इसका एक प्रमाण है क्राइम ब्रांच की कार्रवाई। क्राइम ब्रांच इस साल 40 तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। इंदौर में अब हर तरह के ड्रग्स चरस, गांजा, एमडी, ब्राउन शुगर और सिंथेडिक्स ड्रग्स मिल रहे हैं और लाख प्रयास के बाद भी पुलिस इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।

Share:

बिना सोनिया, राहुल, प्रियंका के होगी बैठक

Sun Aug 28 , 2022
कांग्रेस का घमासान..आज कार्यसमिति की बैठक नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) में नए अध्यक्ष को लेकर आज हो रही कार्यसमिति (Working Committee) की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गुलामनबी आजाद ( Ghulamnabi Azad) के कांग्रेस (Congress) छोडऩे के बाद यह पहली बैठक है। बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved