चंडीगढ़/पणजी। हरियाणा सरकार (Haryana Government), अभिनेत्री और भाजपा नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हत्या के मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने के लिए गोवा (GOA) को पत्र लिखेगी. अधिकारियों ने कहा कि उनके परिवार ने चंडीगढ़ (Chandigarh) में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की है. सोनाली फोगाट की 15 वर्षीय बेटी वसुंधरा ने खट्टर के घर के बाहर संवाददाताओं से कहा कि इस केस में बेहतर होगा कि केंद्रीय एजेंसी(central agency) पूछताछ करे. इस बीच, गोवा पुलिस की जांच में दो अहम जानकारियां सामने आईं हैं.
सोनाली की मौत के मामले में गोवा पुलिस की जांच अब पार्टी में मौजूद लोगों पर जा पहुंची है. पुलिस उस दिन पार्टी में मौजूद दो लड़कियों की भी तलाश कर रही है. सोनाली केस में अब तक कई वीडियो सामने आ चुके हैं और हर दिन एक नए खुलासे हो रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved