• img-fluid

    27 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

  • August 27, 2022

    1. नीरज चोपड़ा ने रचा एक और इतिहास, लुसाने डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बने

    ओलंपिक चैंपियन (Olympic champion) भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) लुसाने डायमंड लीग 2022 जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। नीरज चोपड़ा ने 89.08 मीटर के अपने पहले थ्रो के साथ लुसाने डायमंड लीग जीती है। हाल ही में नीरज ने भारत (India) को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक (silver medal) दिलाया था। अंजू बॉबी जॉर्ज (2003) के बाद वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे एथलीट बने। फाइनल में नीरज ने 88.13 मीटर दूर तक भाला फेंका था और रजत पदक अपने नाम किया था। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन फाइनल के दौरान नीरज चोपड़ा को चोट लगी थी। फाइनल में नीरज अपनी जांघ पर पट्टी लपेटते भी नजर आए थे। अब उसी चोट की वजह से नीरज कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

     

    2. सोनाली फोगाट के गुरुग्राम के फ्लैट नंबर 901 का खुला राज, PA सुधीर ने बताया था उन्हें पत्नी!

    सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत का मामला गहराता जा रहा है. इस मामले में पहले हार्ट अटैक की बात हुई थी, फिर सोनाली के परिवार ने सुधीर पर शक जाहिर किया और अब शुक्रवार (Friday) को गोवा पुलिस ने ड्रग्स थ्योरी को हवा दे दी. इस एक मामले में कई पहलू सामने आ गए हैं. सबसे बड़ा एंगल तो ड्रग्स का ही चल रहा है क्योंकि गोवा पुलिस (Goa Police) के मुताबिक सुधीर ने सोनाली फोगाट को जबरदस्ती कोई ड्रिंक दी थी जिसमें शायद MDMA मिला था. अब उस ड्रग्स थ्योरी के बाद गुरुग्राम (Gurugram) का फ्लैट नंबर 901 ने भी इस मामले को उलझा दिया है. बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट ने गुरुग्राम में एक फ्लैट रेंट पर लिया था. वो फ्लैट उन्होंने सुधीर सांगवान के साथ मिलकर लिया था. गुरुग्राम के सेक्टर 102 में ये फ्लैट लिया गया था. सूत्रों की माने तो सुधीर सांगवान ने जब यह फ्लैट रेंट पर लिया था तो वहां रह रहे लोगों को ये बताया कि सोनाली फोगाट उसकी पत्नी है. बकायदा एक पुलिस वेरीफिकेशन भी करवाया गया था. बड़ी बात ये है कि इस फ्लैट में सोनाली फोगाट गोवा जाने से पहले भी गई थीं. खबर है कि गोवा जाने से पहले सोनाली फोगाट और सुधीर सांगवान (Sonali Phogat and Sudhir Sangwan) गुरुग्राम के इसी सोसायटी में आए थे और यहां अपनी सफारी गाड़ी खड़ी करके फिर टैक्सी से एयरपोर्ट गए थे. अभी पुलिस इस पहलू पर ज्यादा कुछ बोलने से बच रही है और सच जानने का प्रयास जारी है.

     

    3. Airtel के मालिक सुनील मित्तल बोले- हम लेट नहीं, अक्टूबर से शुरू हो जाएगी 5G सर्विस

    बिजनेस टुडे के India@100 समिट में शामिल हुए भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) ने देश में 5जी सर्विस को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि 5जी सेवाएं देने में भारत लेट नहीं हुआ है, ये बिल्कुल परफेक्ट टाइमिंग है. उन्होंने कहा कि अक्टूबर में लोगों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. सुनील भारती मित्तल ने कहा कि देश में 5जी सेवाएं देने के लिए हम हर तरीके से पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अक्टूबर महीने में किसी भी समय देश में 5जी सेवा की शुरुआत हो सकती है. यानी 5जी आइकन आपके फोन पर दिखना शुरू हो जाएगा. एयरटेल चेयरमैन ने आगे कहा कि 5जी सेवाओं की शुरुआत देश के लिए एक गेम चेंजर की तरह साबित होगी. लोगों को तेज कनेक्टिविटी मिलेगी और यह कई तरह के कामों को आसान बनाने का काम करेगी. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक कमरे में आज हर किसी के फोन पर इंटरनेट की अलग-अलग स्पीड देखने को मिलती है, लेकिन 5जी के बाद ऐसा नहीं होगा.


     

    4. Justice UU Lalit ने ली मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ, राष्ट्रपति भवन में हुआ कार्यक्रम

    देश के मुख्य न्यायाधीश (chief Magistrate) के रूप में जस्टिस यूयू ललित (UU Lalit) ने आज शपथ ले ली है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) उन्हें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ। जस्टिस ललित भारत के 49वें चीफ जस्टिस हें। शपथग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। न्यायमूर्ति ललित से पहले प्रधान न्यायाशीध के रूप में सेवाएं देने वाले न्यायमूर्ति एन वी रमण भी इस मौके पर मौजूद थे। शपथ ग्रहण से पहले निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश सीजेआई एनवी रमण के विदाई समारोह में उन्होंने तीन मुख्य सुधारों के बारे में बात की। जस्टिस यूयू ललित ने कहा, मेरा प्रयास रहेगा मामलों को सूचीबद्ध करने में पारदर्शिता हो। ऐसी व्यवस्था बना सकूं, जिसमें जरूरी मामले संबंधित पीठों के सामने स्वतंत्रता पूर्वक उठाए जा सकें। इसके अलावा कम से कम एक संविधान पीठ की बना सकूं,जो सालभर काम करती रहे।

     

    5. हेमंत सोरेन के विधायकों ने बांधा बैग, सियासी हलचल के बीच एंजॉय करेंगे वीकेंड

    झारखंड में मचे सियासी हलचल के बीच अब वीकेंड पॉलिटिक्स (Weekend Politics) भी शुरू हो गयी है. दरअसल इस वक्त राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के आवास पर सत्ता पक्ष के तमाम विधायक लगेज, बैग और खाने-पीने के सामान के साथ पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि सभी विधायकों को एकजुट रखने के लिए छत्तीसगढ़ ले जाया सकता है. हालांकि सभी विधायक इस बात से फिलहाल इनकार कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय भी बैग के साथ पहुंची सीएम आवास पहुंची. इस दौरान दीपिका पांडेय ने कहा कि सभी विधायको को भी वीकेंड मनाने का अधिकार है, हालांकि अभी कुछ कहा नहीं गया है. अगर ऐसी कोई बात आती है तो देखा जायेगा. मेरे गाड़ी में हमेशा बैग रहता है.

     

    6. 1 सितंबर से बदल जाएंगे LPG-CNG के दाम, जानें आएगी तेजी या घटेगी कीमत

    हर महीने की शुरुआत में ईंधन कंपनियां प्रोडक्ट्स के नए रेट जारी करती हैं. कंपनियां कई बार कीमतें बढ़ाती हैं तो कई बार घटाती भी हैं. अगस्त की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (marketing companies) ने कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर (19 किलोग्राम) की कीमत में 36 रुपये की कमी की थी. इससे घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष तौर पर कोई लाभ नहीं मिला था. घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत दिल्ली में फिलहाल 1,053 रुपये है. बता दें कि जुलाई में इसकी कीमत दिल्ली में इतनी ही थी. एलपीजी की कीमत क्रूड ऑयल की कीमत के साथ-साथ कई अन्य कारकों पर निर्भर करती है. कुछ यही हाल सीएनजी का भी है. सीएनजी में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण कारचालकों का बजट पूरी तरह लड़खड़ा गया था. कीमतों में इतनी वृद्धि हुई की टैक्सी सर्विसेज को अपना मिनिमम भाड़ा बढ़ाना पड़ा और उससे भी आम आदमी की जेब पर बोझ पड़ा. दिल्ली में प्रति किलो सीएनजी की कीमत फिलहाल 75.61 रुपये (आईजीएल), 80 रुपये (एमजीएल) और 83.9 रुपये (अडानी गैस) है.

     


     

    7. अब भारत में ही होगा अंडर-17 महिला विश्‍व कप, FIFA ने भारतीय फुटबॉल महासंघ से हटाया प्रतिबंध

    विश्व फुटबॉल संचालन संस्था फीफा (FIFA) द्वारा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ/AIFF) पर लगाया गया प्रतिबंध (Sanctions) हटा दिया गया है। फीफा ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। फीफा ने अपने बयान में कहा, ”परिषद ने 25 अगस्त को एआईएफएफ के निलंबन को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया। अब फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 11 से 30 अक्टूबर तक भारत(India) में योजना के अनुसार आयोजित किया जा सकता है।” फीफा द्वारा जारी बयान में आगे कहा गया, ”फीफा को इस बात की पुष्टि मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया था कि एआईएफएफ कार्यकारी समिति की शक्तियों को ग्रहण करने के लिए स्थापित प्रशासकों की समिति (सीओए) को समाप्त कर दिया गया है और एआईएफएफ प्रशासन (AIFF Administration) ने एआईएफएफ के दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया था। फीफा और एएफसी स्थिति की निगरानी करना जारी रखेंगे और समय पर चुनाव कराने में एआईएफएफ का समर्थन करेंगे।”

     

    8. जामा मस्जिद ने लॉन्च किया Al Islaah मोबाइल ऐप, लाइव सुन पाएंगे अजान

    बॉम्बे ट्रस्ट की जामा मस्जिद (Jama Masjid of Bombay Trust) ने मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. ये ऐप यूजर्स को नमाज के वक्त की जानकारी देगा. लाउडस्पीकर विवाद के बाद मस्जिद ने यह कदम उठाया है. इस ऐप का नाम Al Islaah है, जो ना सिर्फ यूजर्स को नमाज के वक्त की जानकारी देगा. बल्कि इस पर आप मस्जिद से प्रार्थना की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकेंगे. टस्ट्र का कहना है कि इससे पहले भी ऐसे ऐप्स मौजूद थे, लेकिन उन पर रिकॉर्डेड अजान प्ले होती थी. जामा मस्जिद के नए ऐप Al Islaah में यूजर्स को लाइव अजान प्ले करने का मौका मिलेगा. ट्रस्ट का कहना है कि नमाज के लिए लोगों को बुलाना धर्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसलिए वह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके. मस्जिद ट्रस्ट के चेयरमैन Shuaib Khatib ने बताया, ‘सुप्रीम कोर्ट की लाउडस्पीकर गाइडलाइन्स सिर्फ अजान के लिए नहीं है, बल्कि सभी के लिए है. मगर एक पार्टी द्वारा राजनीतिक फायदे के लिए मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है. उस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद हमने एक बैठक की और इसके विकल्पों को तलाशना शुरू किया.’

     


     

    9. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले, आजाद के घर जी-23 नेताओं की मीटिंग

    कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की रविवार को बैठक होने जा रही है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष (party president) के चुनाव से जुड़े कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी। इससे पहले कांग्रेस पार्टी (Congress Party) से इस्तीफा दे चुके गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के आवास पर जी-23 ग्रुप के मेंबर्स की बैठक हुई है। जानकारी के अनुसार, आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस से इस्तीफा देकर 51 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया था। गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे से एक दिन बाद जी-23 सदस्यों ने आजाद के आवास पर मीटिंग (meeting at residence) की है। जानकारी के अनुसार, बैठक आजाद के बुलावे पर की गई। हालांकि बैठक में किस बात पर चर्चा हुई यह पता नहीं लग पाया है। कल यानी रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति (Congress Working Committee) की बैठक होनी है जिसमें, कांग्रेस ने अगले अध्यक्ष के चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है।

     

    10. बैक, ज्वाइंट पेन से हैं परेशान, ये Electric Heating Pads से मिलेगी राहत

    अगर आप भी बैक पेन, नेक पेन, या अर्थराइटिस (Back pain, neck pain, or arthritis) की समस्या से परेशान है और इसका असहनीय दर्द आपकी सहन क्षमता से बाहत होता जा रहा है, साथ ही आपको थोड़ी भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है तो आपको हीटिंग पैड से काफी राहत मिल सकती है। इसकी गर्माहट से आपको आराम मिलेगा। यहां हम आपके लिए कुछ बढ़िया Electric Heating Pads For Pain Relief लेकर आए हैं। ये बहुत ही सॉफ्ट, कंफर्टेबल है। इन्हें आसानी से यूज भी किया जा सकता है।

    Share:

    जेवर से ज्यूरिख तक का सफर होगा आसान

    Sun Aug 28 , 2022
    – आर.के. सिन्हा आजकल आप किसी भी दिन राजधानी में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) और नई दिल्ली या निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन को जाकर देख लें। हैरानी होती है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आईजीआई की तुलना में मुसाफिरों की भीड़ खासी कम होने लग गई है। आईजीआई में तो चौबीसों घंटे भीड़ भरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved