• img-fluid

    Hartalika Teej 2022 : हरतालिका तीज के दिन करें ये 3 उपाय, दूर होगी विवाह से जुड़ी ये समस्‍याएं

  • August 28, 2022

    नई दिल्ली। हरितालिका तीज (Hartalika Teej) का व्रत विशेष तौर पर विवाह और वैवाहिक संबंधों (Marriage and matrimonial relations) को उत्तम बनाने वाला पर्व है. हरतालिका तीज का व्रत इस साल 30 अगस्त को रखा जाएगा. इस दिन छोटे से उपाय से विवाह से जुड़ी हर समस्या का समाधान पाया जा सकता है. अक्सर आपने देखा होगा कि विवाह योग्य उम्र होने के बावजूद कई लोगों का विवाह नहीं हो पाता है. अगर किसी तरह उनका विवाह हो भी जाए तो दांपत्य जीवन में खुशियों (happiness) की कमी रहती है. जिन लोगों के साथ ऐसी समस्याएं (Issues) हैं, वो हरितालिका तीज के दिन कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं.



    बार-बार टूट जाता है रिश्ता?
    जिन लोगों को बार-बार रिश्ता टूटने की शिकायत है, वो सुबह निर्जला या फलाहार उपवास रखें. प्रदोष काल में पीले वस्त्र धारण करके शिवजी के मंदिर जाएं. शिवलिंग पर सफेद चंदन और जल अर्पित करें और माता पार्वती को कुमकुम अर्पित करें. “ॐ पार्वतीपतये नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके बाद चढ़ाया गया कुमकुम अपने पास रख लें और स्नान के बाद नियमित रूप से सिंदूर का टीका लगाते रहें. ये उपाय करने से बार-बार रिश्ता टूटने की समस्या दूर की जा सकती है.

    अगर दांपत्य जीवन बैलेंस ना हो
    दांपत्य जीवन में सही तालमेल की कमी है तो हरितालिका तीज के दिन निर्जला या फलाहार उपवास रखें. शाम के समय सम्पूर्ण श्रृंगार करके शिव मंदिर (shiv temple) जाएं. शिवजी (Shiva) को इत्र और जल अर्पित करें. पार्वती जी को सिन्दूर और चुनरी (Sindoor and Chunri) अर्पित करें. “ॐ गौरीशंकराय नमः” का 108 बार जाप करें. अर्पित की गई चुनरी में 11 रुपये बांधकर हमेशा अपने पास रखें. ये एक उपाय करने से आपका दांपत्य जीवन खुशियों से भर जाएगा.

    अगर पति-पत्नी में दूरियां आ गई हों तो क्या करें
    अगर पति-पत्नी (husband wife) के बीच दूरियां आ गई हों तो सुबह से निर्जला या जल पीकर उपवास रखें. प्रदोष काल में सम्पूर्ण श्रृंगार करें और शिव मंदिर जाएं. मंदिर में घी का एक चौमुखी दीपक जलाएं. शिव को चंदन और माता पार्वती को सिन्दूर और लाल चूड़ियां अर्पित करें. फिर “नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें. चूड़ियों को प्रसाद स्वरूप अपने साथ लाएं और हमेशा इन्हें पहने रहें.

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। हम इसकी सत्‍यता व सटीकता की जांच का दावा नहीं करते हैं। इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

    Share:

    राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का ऐलान, यूक्रेन छोड़ रूस आने वालों को देंगे आर्थिक मदद

    Sun Aug 28 , 2022
    नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Vladimir Putin) ने यूक्रेन से रूस आने वाले नागरिकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने यूक्रेन (Ukraine) छोड़कर रूस आने वालों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की. इस संबंध में उन्होंने सरकारी डिक्री पर हस्ताक्षर किए और संबंधित विभाग को रूस आने वाले लोगों की मदद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved