• img-fluid

    जामा मस्जिद ने लॉन्च किया Al Islaah मोबाइल ऐप, लाइव सुन पाएंगे अजान

  • August 27, 2022


    मुंबई: बॉम्बे ट्रस्ट की जामा मस्जिद ने मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. ये ऐप यूजर्स को नमाज के वक्त की जानकारी देगा. लाउडस्पीकर विवाद के बाद मस्जिद ने यह कदम उठाया है. इस ऐप का नाम Al Islaah है, जो ना सिर्फ यूजर्स को नमाज के वक्त की जानकारी देगा. बल्कि इस पर आप मस्जिद से प्रार्थना की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकेंगे.

    टस्ट्र का कहना है कि इससे पहले भी ऐसे ऐप्स मौजूद थे, लेकिन उन पर रिकॉर्डेड अजान प्ले होती थी. जामा मस्जिद के नए ऐप Al Islaah में यूजर्स को लाइव अजान प्ले करने का मौका मिलेगा. ट्रस्ट का कहना है कि नमाज के लिए लोगों को बुलाना धर्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसलिए वह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके.

    क्या है ट्रस्ट का कहना?
    मस्जिद ट्रस्ट के चेयरमैन Shuaib Khatib ने बताया, ‘सुप्रीम कोर्ट की लाउडस्पीकर गाइडलाइन्स सिर्फ अजान के लिए नहीं है, बल्कि सभी के लिए है. मगर एक पार्टी द्वारा राजनीतिक फायदे के लिए मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है. उस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद हमने एक बैठक की और इसके विकल्पों को तलाशना शुरू किया.’


    उन्होंने बताया, ‘पहले हमने एक रेडियो फ्रीक्वेंसी लेने का सोचा, लेकिन उसके लिए बहुत सी परमिशन की जरूरत थी. इसलिए हमने एक ऐप डेवलप किया. इस ऐप पर सुबह की नमाज सुन सकते हैं, जो लाउडस्पीकर पर अलाउ नहीं है. महाराष्ट्र कॉलेज के छात्रों ने इस ऐप को विकसित करने में मदद की है.’

    मिलेंगे कई फीचर्स
    इस ऐप पर यूजर्स को कई सारे दूसरे फीचर्स भी मिलेंगे. इस पर एक पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम है, जिसकी मदद से मस्जिद अथॉरिटी लोगों को कोई जानकारी दे सकते हैं. इसके अलावा ऐप यूजर्स कम्युनिटी लीडर्स को अपने सवाल भी भेज सकेंगे. इसका इस्तेमाल जुमे की नमाज के लिए भी किया जा सकेगा. ऐप को iOS और एंड्रॉयड दोनों ही वर्जन पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

    Share:

    वैदिक जीवन पद्धति पर शोध को आगे बढ़ाएं: शिवराज

    Sat Aug 27 , 2022
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वैदिक जीवन पद्धति पर शोध को आगे बढ़ाने के लिए विशेषज्ञों की राय लेकर रूप-रेखा तैयार की जाए। धर्मशालाओं का रख-रखाव और उपयोग बेहतर हो। इनको सूचीबद्ध भी कर लिया जाए। शासन संधारित मंदिरों का भी रख-रखाव बेहतर हो। चौहान ने मंत्रालय में धार्मिक न्यास एवं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved