• img-fluid

    मां नर्मदा पैदल परिक्रमा मार्ग की आभार यात्रा का हुआ नगर में भव्य स्वागत

  • August 27, 2022

    गाडरवारा। नगर में शुक्रवार को मां नर्मदा पैदल परिक्रमा मार्ग की आभार यात्रा के आगमन पर जगह जगह भव्य स्वागत किया गया , रथ पर सवार श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर ईश्वरानंद उत्तम स्वामी जी महाराज धर्म प्रेमी जनता ने पुष्प माला पहनाकर साल श्री फल भेंट करते महाराज जी से आशीर्वाद लिया द्य रथ के आगे आगे मां नर्मदा के भक्त नर्मदे हर के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे गौरतलब हो कि बीते दिनों श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर ईश्वरानंद उत्तम स्वामी जी महाराज पैदल पद परिक्रमा यात्रा 14 अक्टूबर को शुभारंभ हुआ था जिसका 1 मई 2022 मे समापन हुआ उसी परिक्रमा के संदर्भ में आभार यात्रा का गाडरवारा आगमन हुआ सर्व ब्राह्मण सभा ने डमरू घाटी के सामने, शक्कर नदी पुल पर पूर्व नपा अध्यक्ष नवनीत चाचा ,विकास जैन, श्याम महाराज, गुड्डू पंडा, सहित मां नर्मदा के भक्तों ने एवं चुंगी नाके पर बीजासेन दरबार समिति के हंसराज मालपानी सुनील ठाकुर रीतेश राय, शुभम राजपूत चंचल कोरी, नए बस स्टैंड मार्ग पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल अध्यक्ष सचिन जैन उपाध्यक्ष आशीष राजपूत ने स्वागत किया द्य



    स्वामी जी महाराज का काजू किशमिश से किया तुलादान
    स्थानीय पुरानी गल्ला मंडी में हनुमान मंदिर के सामने राजेंद्र बाबू वार्ड पार्षद एवं पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कमल खटीक, पार्षद पूजा प्रवेश राय तालाब श्रमदान समिति के लवलेश पालीवाल एवं उनकी टीम ने आभार यात्रा का भव्य स्वागत कर काजू किसमिस से तुलादान किया , स्वामी जी महाराज के आगमन पर फूलों की वर्षा की गई मंदिर परिसर के सामने राधा कृष्ण की वेशभूषा में स्थानीय कलाकारों द्वारा भगवान कृष्ण के भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति मुख्य जन आकर्षण का केंद्र बिंदु रही द्यश्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर ईश्वरानंद उत्तम स्वामी जी महाराज ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की । पुरानी गल्ला मंडी क्षेत्र आभार यात्रा के स्वागत फ्लेक्सों से सजा हुआ था द्य इस मौके पर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप जैन उपाध्यक्ष शैलेंद्र जैन, एनी जैन ने साल श्री फल भेंट कर महाराज जी का सम्मान किया।
    पुरानी गल्ला मार्ग पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जिनेश जैन ने अपने समस्त साथियों के साथ आभार यात्रा एवं महाराज जी का स्वागत किया ।आभार यात्रा मैं तपन भौमिक ,नरेंद्र सिंह चौहान , नर्मदापुरम नरसिंहपुर सांसद राव उदय प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल, ओम जैन ,प्रदीप पांडे, संजीव दुबे, मनोज जोशी, लालाराम चक्रवर्ती, महिपाल सिंह, संजय अवस्थी सहित अन्य सहयोगियों की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक, नरेश पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा, अनूप जैन, राजेश जैन थाला वाले, पार्षद चंद्रकांत शर्मा, श्रीमती पूजा तिवारी, बसंती पालीवाल ममता पांडे सुषमा साहू , भाजपा नेता मिनेंद्र डागा, हरिप्रताप ममार, डॉक्टर हरगोविंद, डीके उपाध्याय, अशोक मौलासरिया, मोहरकांत पटेल, कमल सिंह ठाकुर, गजेंद्र राडवे, नरेंद्र पटेल, अनिल साहू, आशीष राजपूत पूर्व पार्षद अजय सोनी, संजय रावत, आदि उपस्थित रहे आभार यात्रा शक्कर नदी पुल से चुंगी नाका पुरानी मंडी छीपा तिराहा होकर के स्थान नई कृषि उपज मंडी पहुंची मंडी के सामने राजेश जैन थाला वालों के यहां महाराज जी का भव्य स्वागत किया गया इसके पश्चात मंडी में नर्मदा सेवा संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम मैं श्री श्री 1008 श्री देव ईश्वरानंद उत्तम स्वामी जी महाराज ने मां नर्मदा के भक्तों को संबोधित कर मां नर्मदा की महिमा के बारे में बताते हुए मां नर्मदा की परिक्रमा की विस्तार से जानकारी दी । मां नर्मदा समाज सेवी संस्था के भैया जी रावत ने आभार प्रदर्शन करते हुए आभार यात्रा में सहयोग प्रदान करने वाले नर्मदा भक्तों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम के उपरांत मंडी परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया उपस्थित धर्म प्रेमी जनता ने प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया।

    Share:

    रक्तदान महादान के लिए जिले में लोगों ने बढाए कदम

    Sat Aug 27 , 2022
    उत्सव के माहौल में आयोजित रक्तदान शिविर में 438 ने किया रक्तदान ठ्ठ कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने भी किया रक्तदान रीवा। रक्तदान महादान के संकल्प को पूरा करने के लिए रीवा में कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 438 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से रक्तदान करके रोगियों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved