• img-fluid

    पुराने RTO की जमीन पर होलकर स्मारक बनने का रास्ता साफ

  • August 27, 2022

    • जमीन राजस्व विभाग के नाम हस्तांतरित, अब प्रशासन ट्रस्ट बनाकर करेगा निर्माण की तैयारी

    इंदौर। लंबे समय से होलकर स्मारक के निर्माण की बाट जोह रहे इंदौरियों का रास्ता साफ हो गया है। सांस्कृतिक विभाग ने लालबाग महल पैलस के पास स्थित लगभग तीन एकड़ भूमि राजस्व विभाग को हस्तांतरित कर दी है। राजमाता अहिल्याबाई होलकर के स्मारक के निर्माण के लिए अब प्रशासन ट्रस्ट बनाकर निर्माण करेगा, जिसके लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी जा रही है।

    रामपुर कोठी (पुराना आरटीओ) के पास करीब तीन एकड़ जमीन पर होलकर वंश के पूर्व शासक का स्मारक बनाने की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होगी। प्रशासन इसके लिए तैयारियों में जुट गया है, वहीं अब स्मारक के निर्माण और रखरखाव के लिए ट्रस्ट बनाने की तैयारी की जा रही है। सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों के साथ कमिश्नर और कलेक्टर होंगे समिति में। चूंकि आवश्यक भूमि राजस्व विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है तो अब प्रशासन ने अहिल्या स्मारक ट्रस्ट बनाने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार ट्रस्ट में संभागायुक्त, कलेक्टर, सांसद व विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि होंगे।


    कलेक्टर ने राज्य प्रशासन से ट्रस्ट के निर्माण की अनुमति मांगी है। उसके बाद जमीन के हस्तांतरण करने और निर्माण जैसे जरूरी निर्णय लिए जाएंगे । ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजमाता अहिल्याबाई के स्मारक के निर्माण की घोषण ाकी थी। इसके बाद इसके लिए लालबाग पैलेस के पास स्थित सांस्कृतिक विभाग की 1.215 हेक्टेयर भूमि को होलकर स्मारक के लिए चिन्हित किया गया था। सांस्कृतिक विभाग द्वारा भूमि हस्तांतरित किए जाने के बाद इसे अब ने सिरे से अधिसूचित किया गया है। राजस्व विभाग में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार यह भूमि 1986-87 से सांस्कृतिक विभाग के पास थी। पिछले साल पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी कलेक्टर से संपर्क किया था और उनसे विकास करने का आग्रह किया था। स्मारक में मालवा के शासक होलकर राजवंश के जीवन और विभिन्न उल्लेखनीय प्रसंग को प्रदर्शित किए जाने की मांग की थी, जिसके लिए 3 से 4 एकड़ की जमीन की मांग रखी गई थी।

    Share:

    समझौते के दौरान गैंगवार, एक की हत्या, 25 पर FIR

    Sat Aug 27 , 2022
    युवाओं के बीच घूरकर देखने को लेकर ऐसा बवाल हुआ कि एक की जान गई, कई अस्पताल में भर्ती इंदौर। राजेंद्र नगर क्षेत्र में दो दिन से दो युवकों के दो गुटों में घूरने की बात को लेकर चल रहा बवाल पहले सोशल मीडिया पर भडक़ा और फिर बाद में दो गुट सुलह करने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved