नई दिल्ली। अमेरिकी फार्मा कंपनी मॉडर्ना ने अपनी प्रतिद्वंदी कोविड वैक्सीन निर्माता कंपनियों फाइजर (Pfizer) और बायोएनटेक (BioNTech) पर मुकदमा दर्ज किया है। मॉडर्ना ने अपनी दोनों प्रतिद्वंदी कंपनियों पर उनके कोविड 19 वैक्सीन को विकसित करने के दौरान पेटेंट कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। कंपनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैसाचुसेट्स में अमेरिकी जिला अदालत और जर्मनी के डसेलडोर्फ क्षेत्रीय अदालत में ये मुकदमा किया है।
कंपनी ने कहा है कि फाइजर और बायोएनटेक की कोविड 19 वैक्सीन कॉमिरनेटी ने मॉडर्ना की मूलभूत mRNA तकनीक का इस्तेमाल करते हुए 2010 और 2016 के बीच दायर पेटेंट का उल्लंघन किया है। मॉडर्ना के अनुसार यह अभूतपूर्व तकनीक मॉडर्ना की अपनी वैक्सीन स्पाइकवैक के विकास के लिए काफी अहम थी पर दोनो प्रतिद्वंदी कंपनियों ने मॉडर्ना से अनुमति लिए बिना ही इस तकनीक की नकल कर ली।
बता दें कि मॉडर्ना और फाइजर व बायोएनटेक की वैक्सीन में इस्तेमाल की गई एमआरएनए तकनीक पारंपरिक टीकों से अलग होती है। जो प्रतिरक्षा प्रणाली को पहचानकर एंडीबॉडी बनाने और वायरस को कमजोर करने में मदद करती है। एक स्टडी में यह बात सामने आ चुकी है कि फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन लंबे समय तक वायरस से सुरक्षा प्रदान कर सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved