• img-fluid

    शिप्रा में पकड़ाए करोड़़ों के मोबाइल

  • August 27, 2022

    • कार्रवाई के दौरान ट्रक का ड्राइवर और साथी भागे, नाकाबंदी

    इंदौर। समीपस्थ शिप्रा क्षेत्र में कल रात पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से साढ़े 6 करोड़ के मोबाइल जब्त किए। कार्रवाई के दौरान 2 कंजर मौके का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। जब्त मोबाइल सागर के पास से एक कंटेनर की कटिंग कर ट्रक में चुराकर ले जाए जा रहे थे।

    मिली जानकारी के अनुसार देहात पुलिस अधीक्षक भगवतसिंह बिरदे ने बताया कि रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक एचपी-38-जी-7202 में अवैध रूप से कुछ माल जा रहा है। इस पर डकाच्या के पास क्षिप्रा पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग की। उसी दौरान संबंधित ट्रक जो हरियाणा का बताया जा रहा है को रोककर जांच की तो ट्रक चला रहा युवक और उसका साथी गाड़ी छोडक़र अंधेरे में भाग खड़े हुए।


    एसपी ने बताया कि कल रात क्षिप्रा के पास एबी रोड पर पुलिस की चेकिंग को देख कुछ कंजर ट्रक छोड़ भाग खड़े हुए। पुलिस ने साढ़े 6 करोड़ के 10 हजार 500 मोबाइल जब्त किए। उधर, सागर पुलिस ने भी दो चोरों को पकड़ा है। ट्रक से 526 कारटूर्न में 10 हजार 500 मोबाइल जब्त किए है। ये मोबाइल सागर के पास गौरझबर थाना क्षेत्र से कंजर गैंग ने एक कंटेनर से कंटिंग कर चुराए थे और बाद में ट्रक में लोड कर भाग गए थे, लेकिन रात को क्षिप्रा के पास पकड़ा गए। पुलिस लगातार मोबाइल चोरों की तलाश कर रही है। क्षिप्रा थाने के प्रभारी टीआई रमेश चंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस मोबाइल छोडक़र भागे कंजरों के बारे में पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि कंटेनर में करीब 10 करोड़़ के मोबाइल थे।

    Share:

    मकान मालिक से परेशान बुजुर्ग ने BJP कार्यालय में खुद को लगाई आग

    Sat Aug 27 , 2022
    लखनऊ। उत्‍तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित भाजपा कार्यालय के अंदर उस समय अफरा-तफरी (chaos) मच गई जब एक बुजुर्ग (elderly) ने अपने आप को आग लगा ली, बुजुर्ग की हालात गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार लखनऊ के हजरतगंज इलाके का है, जहां पर एक बुजुर्ग बलराम तिवारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved