img-fluid

26 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

August 26, 2022

1. UP : तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, परिवार के पांच लोगों की मौत, शादी की हो रही थी तैयारी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तीन मंजिला बिल्डिंग (building) में अचानक आग (fire) लग गई और देखते ही देखते एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत (Death) हो गई. मुरादाबाद के गलशहीद थाना इलाके के असालतपुरा में गुरुवार की देर शाम तीन मंजिला मकान के गोदाम में अचानक आग लगी आग ने इतना विकराल रूप लिया कि देखते ही देखते यह आग चारों ओर फैल गई और दूसरी मंजिल पर रह रहा परिवार आग की लपटों में फंस गया. इस हादसे में कबाड़ी की पत्नी, बहू, पोता और पोती समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकी कई लोगों को बचा लिया गया. बताया जा रहा है घर के नीचे पुराने टायर के स्क्रैप का गोदाम था, जिसके चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस मकान में कुल 12 लोग रहते थे. फायर बिग्रेड ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक आग ने अपना विकराल रूप दिखा दिया था. मरने वालों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं. मृतकों में 7 साल की नाफिया, 3 साल का इबाद, 12 साल की उमेमा, 35 साल की शमा परवीन, 65 साल की कमर आरा हैं.

 

2. भारत अब 6G लॉन्च करने की तैयारी में सरकार ! पीएम मोदी ने घोषणा कर बताई डेडलाइन

देश में 5जी सेवाओं (5G services) की शुरुआत से कुछ हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को कहा कि सरकार इस दशक के अंत तक 6जी (6G) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 (Smart India Hackathon 2022) के ग्रैंड फिनाले में अपने संबोधन के दौरान यह घोषणा की. पीएम मोदी ने कहा, ‘युवा कृषि एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में ड्रोन तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नए समाधानों पर काम कर सकते हैं. हम इस दशक के अंत तक 6G लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. सरकार गेमिंग और मनोरंजन में भारतीय समाधानों को प्रोत्साहित कर रही है. सरकार जिस तरह से निवेश कर रही है, सभी युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए.’

 

3. सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार लाइव स्ट्रीमिंग, विदाई से पहले पांच बड़े फैसले देंगे CJI

भारत के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) के रूप में अपने अंतिम दिन आज जस्टिस एनवी रमण (Justice NV Raman) पांच हाई-प्रोफाइल मामलों में फैसला सुनाएंगे। चीफ जस्टिस की विदाई की सबसे खास बात यह होगी कि सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार सेरेमोनियल बेंच की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा। गुरुवार की देर रात, सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने अदालत की वाद सूची को अपडेट किया। रात करीब साढ़े 11 बजे जारी की गई सूची में प्रधान न्यायाधीश द्वारा सुनाए जाने वाले पांच बड़े फैसले शामिल हैं। भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण, न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार की पीठ शुक्रवार की सुबह जिन पांच मामलों में फैसला सुनाएगी उसकी सूची इस प्रकार है…

 


 

4. गुलाम नबी आजाद ने छोड़ी कांग्रेस, सोनिया गांधी को भेजा 5 पन्नों का इस्तीफा

वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Senior leader Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता (primary membership) से लेकर सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. आजाद ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को 5 पन्नों का इस्तीफा भेजा है. गुलाम नबी आजाद लंबे वक्त से कांग्रेस से नाराज थे. वे कांग्रेस के नाराज नेताओं के जी-23 गुट में भी शामिल थे. जी-23 गुट कांग्रेस में लगातार कई बदलाव की मांग करता रहा है. इससे पहले कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्हें सपा ने राज्यसभा भी भेजा है. गुलाम नबी आजाद की नाराजगी तब सामने आई थी, जब उन्होंने अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के कुछ घंटों बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया था. सोनिया गांधी चाहती थीं कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर में आजाद के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़े. इसलिए उन्हें चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया था. लेकिन गुलाम नबी ने पद मिलने के कुछ घंटों बाद ही इस्तीफा दे दिया था.

 

5. पाकिस्तान में आपातकाल की घोषणा, बाढ़ से हालात खराब, 900 लोगों की मौत

पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों जलवायु-प्रेरित मानवीय आपदा से जूझ रहा है, क्योंकि जलवायु परिवर्तन (Climate Change) की वजह से सामान्य से अधिक बरसात हुई है. इसके चलते देश के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है. इससे लोग पलायन करने को मजबूर है. वहीं सरकार ने भी इसे देखते हुए देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान में असामान्य वर्षा, बादल फटने, ग्लेशियर के ओवरफ्लो होने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है और इस बाढ़ से मरने वालों की संख्या 900 से ज्यादा हो गई है. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने खुलासा किया कि पाकिस्तान के चार प्रांतों – बलूचिस्तान, सिंध, पंजाब (दक्षिण) और खैबर पख्तूनख्वा के निवासी इस मॉनसूनी बारिश के कारण बाढ़ से भाग रहे हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा जारी एक रिपोर्ट से पता चला है कि पिछले 24 घंटों में लगभग 73 लोगों की मौत हुई है.

 

6. VCPL का दावा- NDTV-Adani Group सौदे के लिए सेबी की मंजूरी की जरूरत नहीं

अडानी ग्रुप (Adani Group) की सहयोगी कंपनी वीसीपीएल के नई दिल्‍ली टेलीविजन में हिस्‍सेदारी खरीदने (Adani Group-NDTV Deal) के मामले में नया मोड़ आ गया है. अब वीसीपीएल ने कहा है कि इस सौदे के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी की कोई अनिवार्यता नहीं है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, वीसीपीएल का कहना है कि यह सौदा सेबी के 27 नवंबर 2020 को एनडीटीवी के फाउंडर-प्रमोटर्स राधिका और प्रणय रॉय पर लगाए गए प्रतिबंध के आदेश के दायरे में नहीं आता है. सेबी के आदेश के मुताबिक आरआरपीआर मामले में किसी तरह से पक्ष नहीं है. वीसीपीएल ने कहा कि आरआरपीआर को उसके साथ किए गए कॉन्‍ट्रैक्‍ट की शर्तों का पूरी तरह पालन करना ही होगा. बता दें कि आरआरपीएल एनडीटीवी की प्रवर्तक कंपनी है, जिसके पास मीडिया कंपनी के 29 फीसदी से ज्‍यादा स्‍टॉक्‍स हैं. इसके उलट, एनडीटीवी ने बृहस्‍पतिवार को स्‍टॉक एक्‍सचेंजों की दी जानकारी में कहा था कि फाउंडर प्रमोटर्स पर सेबी की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के कारण फिलहाल अडानी ग्रुप उसके स्‍टॉक्‍स का अधिग्रहण नहीं कर सकते हैं. साथ ही कहा था कि इस सौदे के लिए अडानी ग्रुप को सेबी की मंजूरी लेनी होगी. लिहाजा, अडानी समूह अभी ये सौदा पूरा नहीं कर पाएगा. वीसीपीएल ने एनडीटीवी की ओर से दी गई इसी जानकारी के जवाब में नया दावा पेश किया है.

 


 

7. गुलाम नबी आजाद का बड़ा ऐलान- जम्मू कश्मीर में बनाऊंगा अपनी पार्टी

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद (Former CM Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस से इस्तीफे के बाद बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वे जम्मू कश्मीर लौटेंगे और अपनी पार्टी बनाएंगे. आजाद ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों का भी खंडन कर दिया है. उन्होंने कहा, मेरे विरोधी पिछले 3 साल से कह रहे हैं कि मैं भाजपा में जा रहा हूं. यहां तक कि उन्होंने तो मुझे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी बनवा दिया. गुलाम नबी आजाद ने आज तक से बातचीत में कहा कि वे नई पार्टी बनाएंगे. इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति से जम्मू कश्मीर की राजनीति में लौटने के भी संकेत दिए. आजाद ने कहा, मैं जम्मू भी जाऊंगा, कश्मीर भी जाऊंगा. उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर में हम अपनी पार्टी बनाएंगे. इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर भी देखेंगे. क्या बीजेपी में शामिल होंगे ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे विरोधी यह बात तीन साल से बता रहे हैं. उन्होंने मुझे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी बनवा दिया था. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें किसी बीजेपी नेता का फोन आया. इस पर आजाद ने कहा कि भाजपा के नेता मुझे क्यों फोन करेंगे, हम बीजेपी में थोड़ी हैं.

 

8. पार्टी में देखी गई थीं सोनाली फोगाट, जबरन कुछ पिलाया गया, गोवा पुलिस का बड़ा खुलासा

हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत पर अहम खुलासा हुआ है. गोवा पुलिस (Goa Police) की पूछताछ में पता चला है कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती ड्रग पिलाया गया था. गोवा के आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सोनाली के पोस्टमार्टम के बाद हमने पूरे मामले की जांच शुरू की है. आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सोनाली फोगाट के भाई की शिकायत के बाद हमने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था और हमने सभी के बयान लिए और उन जगहों का दौरा किया जहां वे गए थे, आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया, पूछताछ में हमने पाया कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती कोई न कोई पदार्थ दिया गया था.

 


 

9. आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में भगदड़, 6 नेताओं ने छोड़ी पार्टी

गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के इस्तीफे के बाद कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को आजाद के पार्टी छोड़ने के कुछ ही घंटों के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कांग्रेस के पांच नेता, जो पूर्व विधायक भी थे, ने भी पार्टी की सदस्यता छोड़ दी है। खबरों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेता गुलाम मोहम्मद सरूरी, हाजी अब्दुल राशिद, मोहम्मद अमीन भट्ट, गुलजार अहमद वानी, चौधरी अकरम मोहम्मद और सलमान निजामी ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इनके अलावा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री आरएस चिब भी शामिल थे। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे अपने त्याग पत्र में आजाद ने नेतृत्व पर आंतरिक चुनावों के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है।

 

10. इन नेताओं को पछाड़कर PM मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता (popular leader) चुने गए हैं. पॉलिटिकल इंटेलिजेंस मॉर्निंग कंसल्ट (Political Intelligence Morning Consult) की ओर से जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी 75 फीसदी अप्रूवल के साथ टॉप पर कायम हैं. 17 से 23 अगस्‍त के दुनियाभर के 22 देशों में ये सर्वे कराए गए थे. आंकड़े दिखाते हैं कि पीएम मोदी की लोकप्रियता 22 देशों के नेताओं में सबसे अधिक है. ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन बेहद कम पसंद किए जाने वाले नेता हैं. इस लिस्‍ट में अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन की रैंक भी काफी नीचे है. मॉर्निंग कंसल्‍ट के सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अप्रूवल रेटिंग 75 फीसदी है. यानी 75 फीसदी लोग उन्‍हें पसंद करते हैं. केवल 20 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो उन्‍हें पसंद नहीं करते, जबकि 5 फीसदी ने कोई राय जाहिर नहीं की. दूसरे नंबर पर हैं मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर, जिन्‍हें 63 फीसदी पब्लिक पसंद करती है. तीसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्‍बानीज हैं. उन्‍हें सर्वे में 58 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. चौथे नंबर पर इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी हैं, जिन्‍हें 54 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. 52 फीसदी नागरिक की पसंद वाले इग्‍नाजियो कासिस इस लिस्‍ट में 5वें नंबर पर हैं. स्विट्जरलैंड के राष्‍ट्रपति की लोकप्रियता भी ठीक है.

Share:

नेत्रदानः जीवन के बाद दूसरों की आंखों की रोशनी बन जाने का अनुष्ठान

Sat Aug 27 , 2022
– डॉ. अविनाश चन्द्र अग्निहोत्री नेत्रदान, ऐसा सामाजिक महायज्ञ जो जाति-धर्म, लिंग, भाषा और क्षेत्र की बाध्यताओं को खत्म कर हर उस व्यक्ति की आहुति स्वीकार करता है, जो बस मनुष्य बनकर पृथ्वीलोक पर आया और स्वयं के जीवन के बाद मनुष्यता की ज्योति जलाए रखने का आकांक्षी है। ऐसा, जैसे अपने जीवन के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved