img-fluid

इन नेताओं को पछाड़कर PM मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता

August 26, 2022

 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता (popular leader) चुने गए हैं. पॉलिटिकल इंटेलिजेंस मॉर्निंग कंसल्ट (Political Intelligence Morning Consult) की ओर से जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी 75 फीसदी अप्रूवल के साथ टॉप पर कायम हैं. 17 से 23 अगस्‍त के दुनियाभर के 22 देशों में ये सर्वे कराए गए थे. आंकड़े दिखाते हैं कि पीएम मोदी की लोकप्रियता 22 देशों के नेताओं में सबसे अधिक है. ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन बेहद कम पसंद किए जाने वाले नेता हैं. इस लिस्‍ट में अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन की रैंक भी काफी नीचे है.

मॉर्निंग कंसल्‍ट के सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अप्रूवल रेटिंग 75 फीसदी है. यानी 75 फीसदी लोग उन्‍हें पसंद करते हैं. केवल 20 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो उन्‍हें पसंद नहीं करते, जबकि 5 फीसदी ने कोई राय जाहिर नहीं की. दूसरे नंबर पर हैं मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर, जिन्‍हें 63 फीसदी पब्लिक पसंद करती है. तीसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्‍बानीज हैं. उन्‍हें सर्वे में 58 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. चौथे नंबर पर इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी हैं, जिन्‍हें 54 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. 52 फीसदी नागरिक की पसंद वाले इग्‍नाजियो कासिस इस लिस्‍ट में 5वें नंबर पर हैं. स्विट्जरलैंड के राष्‍ट्रपति की लोकप्रियता भी ठीक है.


स्‍वीडन की प्रधानमंत्री मैग्‍डेलेना एंडरसन 50 फीसदी लोगों के समर्थन के साथ 6ठे स्‍थान पर हैं. इस लिस्‍ट में 7वां नंबर है बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू का. उन्‍हें 43% जनता ने पसंद किया. ब्राजील के राष्‍ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 42 फीसदी लोगों ने पसंद किया और उनकी रैंक 8 है. अमेरिका के राष्‍ट्रपति इस सूची में काफी नीचे हैं. उन्‍हें महज 41 फीसदी लोगों ने पसंद किया और वे 9वें नंबर पर आते हैं.

39 फीसदी लोगों की पसंद के साथ आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो संयुक्‍त रूप से 10वें स्‍थान पर हैं. हालांकि नापसंद करनेवालों के आंकड़े में अंतर है. कुछ अन्‍य नेताओं की बात करें तो जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 38% समर्थन के साथ 11वें नंबर पर हैं. फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 34% समर्थन के साथ 13वें नंबर पर हैं. जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज 30% समर्थन के साथ 14वें नंबर पर, जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को महज 25 फीसदी लोगों ने पसंद किया और वे इस लिस्‍ट में 18वें नंबर पर हैं.

Share:

धार: कारम बांध में हुई लापरवाही को लेकर 8 अधिकारी निलंबित

Fri Aug 26 , 2022
धार। धार के कारम बांध (Dhar Ke Karam Dam) में हुई लापरवाही को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया है। साथ ही बांध निर्माण से जुड़ी दो कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड (blacklisted) किया जा चुका है। इन आठ अधिकारियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved