इंदौर। शहर में कुछ दिनों में लोकायुक्त ने दो थानों में पुलिसकर्मियों (policemen) को रिश्वत लेते पकड़ा है। एमआईजी थाने (MIG Police Station) के मामले में पुलिस ने जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी। इसकी रिपोर्ट अधिकारियों के पास पहुंच गई है। इस मामले में कुछ और पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है।
लोकायुक्त पुलिस ने कुछ दिन पहले एमआईजी थाने के दो आरक्षक श्याम जाट और नीरेंद्र दांगी को रिश्वत लेते पकड़ा था। वे थाने में बंद कपिल नामक व्यक्ति की पत्नी टीना से उसे छोडऩे के एवज में एक लाख रुपए मांग रहे थे। बाद में 40 हजार में सौदा तय हुआ था। पहली किस्त में 15 हजार लेकर महिला उनको देने गई थी तो उन लोगों ने उसे थाने के पीछे बुलाया और बाइक की डिक्की में रुपए रखने को कहा।
रुपए रखते ही वे चंपत हो गए, लेकिन रिकार्डिंग और थाने के यहां लगे कैमरे के फुटेज के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने उन पर केस दर्ज कर लिया था। बाद में एक एसआई की भूमिका भी निकली थी, जिसके बाद तीनों को सस्पेंड कर दिया था। बताते हैं कि इसमें एक और एसआई की भूमिका निकली है। इसके अलावा पुलिस ने दो दिन पहले परदेशीपुरा थाने में भी एक महिला प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा था। इस मामले में भी जांच हो रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved