• img-fluid

    Raju Srivastav को 15 दिन बाद आया होश, बेहतर हो रही कॉमेडियन की तबीयत

  • August 25, 2022


    नई दिल्ली: राजू श्रीवास्तव के तमाम फैंस के लिए राहत की खबर सामने आई है. राजू को आज सुबह होश आ गया है. राजू बीते 15 दिनों से AIIMS में भर्ती हैं. डॉक्टर्स की टीम उनके हर पल को मॉनिटरिंग कर रही है. हर किसी को उम्मीद थी कि राजू ठीक हो जाएंगे. हर कोई राजू के सेहतमंद होने की दुआएं कर रहा है और अब राजू को आखिरकार होश आ गया है.

    राजू को आया होश
    राजू श्रीवास्तव के PRO और एडवाइजर अजीत सक्सेना कॉमेडियन की सेहत के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया- ‘राजू श्रीवास्तव को सुबह 8.10 बजे होश आ गया है.’ राजू के होश में आने से कॉमेडियन के परिवार के चेहरों की मुस्कान लौट आई है. राजू के तमाम फैंस जो उनके जल्दी सेहतमंद होने की दुआएं कर रहे थे, उन्होंने भी अब राहत की सांस ली है. जानकारी के मुताबिक, राजू को सुबह 8.10 बजे होश आया. इसके बाद 9 बजे डॉक्टर्स की टीम ने राजू की कंडीशन को भी चेक किया.


    राजू के ट्रीटमेंट में ली गई न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद
    बीते दिन डॉक्टर्स ने बताया था कि राजू के ब्रेन की तीन नसों में से एक नस अभी भी ब्लॉक है और इसका इलाज चल रहा है. राजू के इलाज के लिए डॉक्टर्स न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं. यह भी बताया गया कि राजू श्रीवास्तव की मानसिक कंडीशन में सुधार लाने के लिए डॉक्टर्स उन्हें अमिताभ बच्चन की आवाज सुना रहे हैं. अमिताभ बच्चन के शोज और परफॉर्मेंस की वॉयस रिकॉर्डिंग राजू को सुनाई जा रही है. राजू के इलाज में डॉक्टर्स भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उन्हें बेस्ट ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. डॉक्टर्स की मेहनत और फैंस की दुआएं रंग ला रही हैं. राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद होश आ गया है.

    फैंस के दिलों में बंसते हैं राजू
    राजू श्रीवास्तव अपने फैंस के दिलों में बंसते हैं. उन्होंने अपने हर अंदाज से हमेशा फैंस को एंटरटेन किया है. कॉमेडियन होने के साथ राजू एक एक्टर भी हैं. वो कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. राजू ने अपने हर अंदाज से फैंस का मनोरंजन किया है. कॉमेडियन की बड़ी फैन फॉलोइंग है. राजू की अच्छी सेहत के लिए उनकी फैमिली के साथ पूरा देश उनके लिए दुआएं कर रहा है. वे अपने गजोधर भइया को फिर से हंसते-मुस्कुराते हुए देखना चाहते हैं अब लग रहा है कि राजू के परिवार और उनके तमाम चाहने वालों की दुआएं रंग ला रही हैं.

    Share:

    WhatsApp को लगा झटका, नहीं रुकेगी CCI की जांच, कोर्ट ने फिर किया इनकार

    Thu Aug 25 , 2022
    नई दिल्ली: CCI यानी कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया की जांच मामले में वॉट्सऐप और फेसबुक को कोई राहत नहीं मिली है. दिल्ली हाई कोर्ट ने WhatsApp और Facebook के खिलाफ शुरू हुई CCI की जांच पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. वॉट्सऐप और उसकी पैरेंट कंपनी Meta (पहले Facebook) के खिलाफ नई प्राइवेसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved