इंदौर। पर्यटन स्थलों पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और पर्यटकों को भयमुक्त पर्यटन स्थल उपलब्ध कारने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने महिलाओं की तैनाती की परियोजना पर काम शुरू किया है। इसके लिए इंदौर में एक दिवसीय कार्यशाला भी कल होगी, जिसमें पर्यटन सेक्टर से जुड़े हर सेक्टर को शामिल किया जाना है, जिसमें शहर के प्रमुख बाजार भी शामिल रहेंगे।
इंदौर में टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की सचिव और जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा ने बताया कि इसका मकसद पर्यटन स्थलों पर महिला पर्यटकों के लिए भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के साथ ही पर्यटन स्थलों पर महिला उद्यमियों को बढ़ावा देना है। पर्यटन स्थलों पर हर जगह महिलाओं की भागीदारी बढ़े, ये भी सुनिश्चित किया जाएगा। पर्यटन स्थल, फ्रंट ऑफिस, रेलवे स्टेशन और अन्य जगह सहित सुरक्षाकर्मियों में महिलाओं की तादाद बढ़ाई जाएगी।
जुडऩे वाली सभी महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसी के तहत कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। टूूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के साथ इस कार्य के लिए सहयोगी संस्थान के रूप में अपराजिता महिला संस्थान काम करेगा। इस परियोजना में महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन विभाग, तकनीकी एवं कौशल विभाग के साथ ही उच्च एवं स्कूल शिक्षा विभाग की भी मदद ली जाएगी।
इन बाजारों व पर्यटन स्थलों के लिए किया जाएगा काम
इंदौर के लालबाग, कांच मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, खजराना मंदिर, पातालपानी, गोम्मटगिरि, तिंछाफॉल, चोरल, बड़ा गणपति, बिजासन टेकरी, पितृ पर्वत, कजलीगढ़, कालाकुंड और ओंकारेश्वर के साथ छप्पन दुकान, सराफा चौपाटी जैसे बाजारों के लिए भी काम किया जाएगा। यहां महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल मुहैया कराने के साथ ही महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved