• img-fluid

    नई ट्रेन शुरू होते ही खत्म हुए टिकट, यात्री वेटिंग में

  • August 25, 2022

    • नई ट्रेन को लेकर यात्रियों में उत्साह…इंदौर से दिल्ली के बीच शुरू हुई नई ट्रेन में कल स्लीपर और सेकंड एसी में वेटिंग

    इंदौर। रेलवे द्वारा इंदौर से दिल्ली के बीच कल से ही शुरू की गई इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को लेकर यात्रियों में शुरुआत से ही खासा उत्साह नजर आ रहा है। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली यह ट्रेन कल दोबारा इंदौर से दिल्ली जाएगी। इस ट्रेन में अभी से सीटें बुक हो चुकी हैं और यात्रियों को वेटिंग मिल रही है। इसे देखते हुए इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन के बजाय रोज चलाए जाने की मांग भी उठने लगी है, जिस पर विचार शुरू हो चुका है।

    रेलवे द्वारा इंदौर से दिल्ली के बीच शुरू की गई नई ट्रेन को सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक आकाश विजयवर्गीय, डीआरएम विनीत गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 20 कोच की इस ट्रेन में पहले ही दिन 427 यात्रियों ने इंदौर से दिल्ली के लिए सफर किया। यह ट्रेन इंदौर से हर सप्ताह बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 4.45 बजे दिल्ली रवाना होगी। वहीं दिल्ली से यह हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को शाम 7.15 बजे रवाना होगी। इस तरह इंदौर से अगली ट्रेन कल शुक्रवार को जाएगी। इसे लेकर अभी से यात्रियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। कल जाने वाली इस ट्रेन में अभी से स्लीपर कोच में 39 और सेकंड एसी में 1 वेटिंग आ चुकी है।


    वहीं थर्ड एसी में 35 और फस्र्ट एसी में सिर्फ 7 टिकट ही उपलब्ध हैं, जबकि इन ट्रेनों की बुकिंग मंगलवार से ही शुरू हुई है। हालांकि इसके बाद रविवार को जाने वाली ट्रेन में अभी आसानी से टिकट मिल पा रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि एक-दो दिन में ये भी पैक हो जाएगी। जबकि इंदौर से दिल्ली के बीच पहले से छह ट्रेनें चल रही हैं। इसके बाद भी इन ट्रेनों में वेटिंग बता रही है कि इस मार्ग पर यात्रियों की मांग बहुत ज्यादा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद लालवानी ने कहा कि इंदौर की सांस्कृतिक धरोहर के अनुसार इंदौर स्टेशन के मुखड़े को आकर्षक एवं सुंदर बनाने के लिए रेलवे बोर्ड की अनुमति मिल गई है। साथ ही इंदौर स्टेशन के प्लेटफार्म 5 एवं 6 को भी विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय पूरे भारत में 200 वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी में है, जिसके लिए इंदौर को भी चुना गया है।

    Share:

    जिस बस में चाकू निकाले थे उस बस में पुलिस ने लगवाया झाड़ू-पोछा

    Thu Aug 25 , 2022
    वायरल वीडियो से पकड़ाए थे दो बदमाश, पुलिस ने क्षेत्र में निकाला जुलूस इंदौर। खजराना क्षेत्र में सिटी बस के ड्राइवर और कंडक्टर के गले पर चाकू अड़ाकर उसे धमकाने वाले दो बदमाशों को वीडियो वायरल हुआ था। इसके आधार पर पुलिस ने उनको पकड़ा और पहले क्षेत्र में जुलूस निकाला। बाद में उसी बस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved