img-fluid

PNB के शीर्ष अधिकारियों को मोबाइल के लिए सालाना दो लाख, नया नियम लागू

August 25, 2022


मुंबई। सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के शीर्ष अधिकारियों को हर साल 2 लाख रुपये मोबाइल हैंडसेट के लिए मिलेंगे। इसमें जीएसटी शामिल नहीं है। स्टॉफ वेलफेयर बेनिफिट्स नियमों के तहत यह फैसला लिया गया है। इसमें एमडी, कार्यकारी निदेशक शामिल होंगे। नया नियम एक अप्रैल, 2022 से लागू है।

बैंक में 4 कार्यकारी निदेशक हैं। इसके साथ ही इसके मुख्य महाप्रबंधकों को सालाना 50,000 रुपये और महाप्रबंधकों को सालाना 40,000 रुपये मोबाइल हैंडसेट के लिए मिलेंगे। 2020 में बैंक ने 3 लग्जरी कार ऑडी खरीदी थी जो शीर्ष अधिकारियों के लिए थी। नए नियम के तहत अब सीजीएम को 15.50 लाख रुपये की कार मिलेगी। पहले यह 12 लाख रुपये की सीमा थी। जबकि जीएम को 9 लाख रुपये से बढ़ाकर 11.50 लाख रुपये की कार कर दी गई है।

आयात-निर्यात आंकड़ों के अवैध प्रकाशन पर एक लाख का जुर्माना
वित्त मंत्रालय ने कहा कि आयात-निर्यात के आंकड़ों का अवैध प्रकाशन करना अपराध होगा। हालांकि, ऐसा अपराध करने वाला व्यक्ति एक लाख रुपये की समझौता राशि देकर मुकदमे से बच सकता है। बजट 2022-23 में सीमा शुल्क अधिनियम में धारा-135एए जोड़ी गई है। इसके तहत आयात या निर्यात से संबंधित मूल्य या मात्रा की जानकारी का अनधिकृत प्रकाशन करना एक शमनीय अपराध होगा। इसमें छह माह तक की जेल या 50,000 रुपये का जुर्माना लग सकता है।

तो 100% बढ़ेगी जुर्माना राशि
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने नियम में संशोधनों का हवाला देकर कहा, पहले अपराध पर व्यक्ति को एक लाख रुपये का शमन शुल्क चुकाना होगा। इसके बाद हर अपराध के लिए जुर्माने की यह राशि 100 फीसदी बढ़ा दी जाएगी।


आरबीआई ने अमेरिकन एक्सप्रेस से रोक हटाई
आरबीआई ने बुधवार को अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन पर पाबंदियों को हटा दिया। उसे नए घरेलू ग्राहक जोड़ने की अनुमति दे दी। केंद्रीय बैंक ने कहा, भुगतान प्रणाली आंकड़ों के भंडारण पर संतोषजनक अनुपालन को देखते हुए प्रतिबंध हटाया गया है।

अदाणी ग्रीन सर्वाधिक कर्ज के मामले में दूसरी एशियाई कंपनी
अदाणी समूह की सात सूचीबद्ध कंपनियों में अदाणी ग्रीन एनर्जी पर इक्विटी के अनुपात में 2,021 फीसदी का कर्ज है। बुरे कर्ज के मामले में कंपनी एशिया में दूसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर चीन की दतंग इलेक्ट्रिक पावर है, जिस पर 2,452 फीसदी कर्ज है। ज्यादा कर्ज के मामले में केएसके पावर तीसरे, चाइना जेनिथ केमिकल चौथे और लौग्फ गैस पांचवें स्थान पर है।

जोमैटो पर 10,000 रुपये का जुर्माना
चंडीगढ़ उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने जोमैटो को 10,000 रुपये के साथ ग्राहक को मुफ्त पिज्जा देने का आदेश दिया है। जोमैटो ने 2020 में ग्राहक के 287 रुपये के ऑर्डर को रद्द कर पैसा वापस कर दिया। इसके बाद ग्राहक ने आयोग में शिकायत की थी।

फ्यूचर इंटरप्राइजेज पर दिवालिया प्रक्रिया
फ्यूचर इंटरप्राइजेज के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने के लिए रिटेल डिजेल्ज इंडिया ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) में याचिका दायर की है। इसमें कंपनी पर 4.02 करोड़ की चूक का आरोप है।

एयरबैग में खराबी पर मारुति ने वापस मंगाईं 166 डिजायर कारें
मारुति सुजुकी इंडिया ने एयरबैग में एक खराब कलपुर्जे (कंट्रोल यूनिट) को बदलने के लिए 166 डिजायर टूर एस कारों को बाजार से वापस मंगाया है। कंपनी ने बुधवार को कहा, इन कारों का निर्माण इस साल 6 से 16 अगस्त के बीच हुआ है। इस गड़बड़ी को मुफ्त में दुरुस्त किया जाएगा। इसलिए गड़बड़ी ठीक होने तक ग्राहक इन वाहनों को न चलाएं।

Share:

FASTag का झंझट होगा खत्म, नंबर प्लेट से होगी Toll टैक्स की वसूली

Thu Aug 25 , 2022
नई दिल्ली: देश में जल्द ही FASTag के झंझट से आजादी मिलने वाली है. इसके साथ ही टोल प्लाजा (Toll Plaza) भी पुरानी बात होने वाले हैं. दरअसल, सरकार नेशनल हाईवे से टोल हटाकर अब ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे से टोल टैक्स (Toll Tax) की वसूली करने की योजना पर काम कर रही है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved