चंडीगढ़ । पंजाब के मोहाली में गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) एक कार्यक्रम में एक ही मंच पर नजर आए और एक दूसरे ने हाथ भी मिलाया जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठने लगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम पंजाबी छोटे दिल वाले नहीं है।
At inauguration of Homi Bhabha Cancer Hospital & Research Centre constructed at a cost of Rs 664 crores in my Parliamentary Constituency of Sri Anandpur Sahib. Dr Manmohan Singh had laid Foundation Stone on 30th December 2013. Sh @narendramodi @PMOIndia did the honours today. pic.twitter.com/qA2cqmYFEF
— Manish Tewari (@ManishTewari) August 24, 2022
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को न्यू चंडीगढ़ के दौरे पर थे। इस दौरान उनके साथ मंच पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, भाजपा के दो नेताओं के अलावा श्री आनंदपुर साहिब के सांसद मनीष तिवारी भी मौजूद थे। मोदी ने मंच पर मनीष तिवारी से हाथ मिलाया। इसका एक फोटो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।
Protocol & Propriety.
If Sh @narendramodi @PMOIndia visits my Parlimentary Constituency Sri Anandpur Sahib courtesy demands I welcome him notwithstanding political differences.
We Punjabi’s are neither small minded nor small hearted.@GauravAgrawaal https://t.co/bL5727RTHr— Manish Tewari (@ManishTewari) August 24, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा हलका आनदंपुर साहिब के सांसद मनीष तिवारी जब हाथ मिला रहे थे तब उनके साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान और गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित दिख रहे थे। ट्विटर पर इस फोटो को ‘आखिर यह रिश्ता क्या कहलाता है’ शीर्षक दिया गया था। साथ ही इस फोटो में पीएम नरेंद्र मोदी और सांसद मनीष तिवारी को टैग किया गया था। इस पर मनीष तिवारी ने यूजर को जवाब दिया कि अगर प्रधानमंत्री उनके संसदीय क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब में आते हैं तो यह उनकी जिम्मेदारी है कि मैं राजनीतिक मतभेदों के बावजूद उनका स्वागत करूं। यह एक प्रोटोकॉल भी है।
Attended the inauguration of the Homi Bhabha Cancer Hospital and Research Centre, New Chandigarh, by Hon’ble PM Shri @NarendraModi.
This all-equipped, world-class facility, in my Lok Sabha constituency Sri Anandpur Sahib, will give a new lease of life to cancer patients. pic.twitter.com/UHV5BdXXfm
— Manish Tewari (@ManishTewari) August 24, 2022
तो वहीं ट्विटर पर जवाब देते हुए आखिर में मनीष तिवारी ने लिखा कि हम पंजाबी न तो छोटे दिमाग वाले हैं और न ही छोटे दिलवाले हैं। इसके बाद करीब 107 बार यह पोस्ट री-ट्वीट हुआ। साथ ही एक हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो मनीष तिवारी को लिखा कि अगर भाजपा में मौका मिल रहा है तो उसे लेने से पीछे नहीं हटना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved