img-fluid

US की प्रथम महिला जिल बाइडन फिर हुईं कोरोना संक्रमित

August 25, 2022

वाशिंगटन। अमेरिका (America) की प्रथम महिला (First Lady), जिल बाइडन (Jill Biden) बुधवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमित (corona infected again) हो गईं हैं। उन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। 24 अगस्त को उनका एक एंटीजन टेस्ट किया था, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाई गईं। व्हाइट हाउस (White House) का कहना है कि उन्हें हल्के लक्षणों का अनुभव हो रहा है। राष्ट्रपति के ठीक होने के हफ्तों बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन कोविड-19 (COVID-19) से उबर चुके हैं। वह भी इस महीने की शुरुआत में कोरोना वायरस से उबरने के बाद फिर संक्रमित हो गए। बाइडन की उप संचार निदेशक केल्सी डोनोह्यू ने कहा कि जांच में उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और वह डेलावेयर में ही रहेंगी, जहां वह संक्रमित होने के बाद पृथकवास में थीं।


हालांकि, राष्ट्रपति बाइडन यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 10 दिनों के लिए घर के अंदर मास्क पहनेंगे, क्योंकि वह जिल बाइडन के सबसे करीबी हैं।

जो बाइडन भी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले जो बाइडन हाल के ही दिनों में दो बार कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। बाइडन को पहली बार 21 जुलाई को कोविड से संक्रमित पाया गया था। बाइडन ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने से पहले ही फाइजर की एंटी कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा ली थीं।

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी हो चुकी हैं कोरोना संक्रमित
इसके बाद बाइडन ने सितंबर 2021 में पहली बूस्टर खुराक जबकि मार्च 2022 में टीके की एक अतिरिक्त खुराक ली थी। बाइडन से पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस समेत व्हाइट हाउस के कई अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

Share:

दिग्गज टेक कंपनियां कर रहीं छंटनी, Apple ने निकाले 100 कर्मचारी, ट्विटर में भी हलचल

Thu Aug 25 , 2022
नई दिल्ली। कुशल कर्मचारी (skilled workers) की कमी (shortage) के बावजूद दुनियाभर में बड़ी टेक कंपनियों (big tech companies) में छंटनी (layoffs) का दौर जारी है। इनमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, एपल, टेस्ला, उबर, मेटावर्स और अमेजन जैसी कंपनियां भी शामिल हैं। दिग्गज अमेरिकी कंपनी एपल (giant american company apple) ने हाल ही में कॉन्ट्रैक्ट वाले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved