नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने ट्रांसजेंडरों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Suraksha Yojana) के तहत पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इस सिलसिले में बुधवार को नेशनल हेल्थ अथॉरिटी और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। समझौते के तहत ट्रांसजेंडरों के स्वास्थ्य बीमा पर आने वाले खर्च की राशि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय वहन करेगा।
यह पूछने पर कि यदि पहले से पंजीकृत ट्रांसजेंडरों के अलावा कोई अन्य ट्रांसजेंडर इस योजना का लाभ लेना चाहे तो उसे क्या करना होगा, उन्होंने कहा कि पहले उसे सामाजिक न्याय मंत्रालय में अपना पंजीकरण कराना होगा। उसके बाद उसका नाम स्वत ही नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के पास आ जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved