img-fluid

अचानक कांग्रेस का यू-ट्यूब चैनल हुआ डिलीट, पार्टी ने कही ये बात

August 24, 2022

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी का यूट्यूब चैनल (congress youtube channel) डिलीट हो गया है. पार्टी की तरफ से ये जानकारी दी गई है. जांच की जा रही है कि आखिर किस कारण ये चैनल डिलीट हुआ है. अभी के लिए कांग्रेस ने यूट्यूब और गूगल (youtube and google) दोनों से संपर्क साधा है और अपने चैनल को फिर रीस्टोर (restore) करने की बात कही है.

जारी बयान में पार्टी ने कहा है कि हमारा यूट्यूब चैनल ‘Indian National Congress’ डिलीट हो गया है. हम इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, यूट्यूब और गूगल की टीम से बातचीत जारी है. जांच हो रही है, समझने का प्रयास है कि ये एक तकनीकी खराबी थी या फिर कोई साजिश. उम्मीद है जल्द ही वापस आएंगे.


अब इससे पहले भी देश के कई बड़े नेताओं के ट्विटर हैंडल हैक होते देखे गए हैं, लेकिन ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि किसी पार्टी का पूरा यूट्यूब चैनल ही डिलीट हो जाए. अभी के लिए क्योंकि इसका कारण स्पष्ट नहीं है, ऐसे में कांग्रेस भी अपने आधिकारिक बयान में सिर्फ जांच की बात कर रही है. हैकिंग का शक जरूर जताया जा रहा है, लेकिन क्योंकि अभी पुख्ता जानकारी नहीं आई है, ऐसे में इंतजार हो रहा है.

वैसे ये यूट्यूब चैनल तब डिलीट हुआ है जब कांग्रेस पार्टी जल्द ही अपनी भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है. सात सितंबर से तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस द्वारा ये भारत जोड़ो यात्रा शुरू की जाएगी. इसका नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे. ये यात्रा 12 राज्यों को कवर करते हुए जम्मू-कश्मीर में जाकर समाप्त होगी. बताया जा रहा है कि पूरे 150 दिन तक लगातार ये यात्रा चलती रहेगी.

Share:

एक ही शख्स को एक साथ हुआ कोरोना, मंकीपॉक्स और HIV का इंफेक्शन

Wed Aug 24 , 2022
कटानिया: इटली (Italy) में एक आदमी एक साथ कोरोना, मंकीपॉक्स और HIV पॉजिटिव पाया गया है. उस आदमी की उम्र 36 साल है और वो हाल में स्पेन से 5 दिन की ट्रिप करके लौटा है. इटली वापस आने के करीब 9 दिन बाद उसके गले में सूजन, थकान, सिरदर्द के लक्षण आने शुरु हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved