नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। Oukitel ने 21000mAh बैटरी के साथ Oukitel WP19 रग्ड स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को ग्लोबली पेश किया गया है, इसमें बड़ी बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में 6.79 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और मीडियाटेक हेलियो G95 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। चलिए जानते हैं फोन के अन्य फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारें में…
Oukitel WP19 की कीमत
फोन को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। यह फोन AliExpress पर प्रीमियर सेल के दौरान काफी बड़े डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होने वाला है। सेल में इस फोन को 259.99 डॉलर यानी करीब 20,743 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह डील 26 अगस्त तक चलने वाली है।
Oukitel WP19 के स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.79 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जो 397 PPI और 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में 8 जीबी और 256 जीबी की स्टोरेज के साथ मीडियाटेक हेलियो G95 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 और IP69K & MIL-STD-810H की रेटिंग मिलती है, जो इस फोन को अल्ट्रा स्ट्रांग और डूरेबल बनाती है। साथ ही फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Oukitel WP19 का कैमरा
फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें SAMSUNG का 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 20 मेगापिक्सल का नाइट विजन सेंसर SONY IMX350 और तीसरा 3 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन के कैमरे से आप धूप और अंधेरे मेंभी हाई-क्वालिटी पिक्चर्स ले सकते हैं। साथ ही इस फोन के साथ वाइल्डलाइफ फोटग्राफी भी की जा सकती है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Oukitel WP19 की बैटरी
Oukitel WP19 की बैटरी इस फोन को सबसे खास बनाती है। 21000mAh बैटरी के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला फोन है। साथ ही इसमें 33W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। कंपनी का दावा है कि फोन को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है। फोन में रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved