नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo Y35 4G को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। अब भारत (India) में लॉन्च से पहले अनुमानित कीमत और कलर्स कथित तौर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन पर कैशबैक ऑफर की भी जानकारी मिली है। कथित तौर पर एक भारतीय रिटेलर द्वारा Vivo Y35 4G का कथित मार्केटिंग पोस्टर शेयर किया गया था। पोस्टर ने बताया है कि स्मार्टफोन को जल्द ही 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे और 44W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Vivo Y35 4G ने इस माह के शुरू में चुनिंदा मार्केट्स में शुरुआत की थी।
इसके अलावा टिपस्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने प्राइसबाबा के साथ मिलकर भारत में Vivo Y35 4G पर कथित कैशबैक ऑफर शेयर किए हैं। ICICI, SBI और Kotak Bank के ग्राहक कथित तौर पर वीवो वाई35 4जी की खरीद के साथ 1,000 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने अभी तक भारत में फोन की कीमत का ऑफिशियल खुलासा नहीं किया है। वीवो वाई35 4जी के भारतीय वर्जन में कथित तौर पर इसके ग्लोबल वर्जन जैसे स्पेसिफिकेशंस होने की संभावना है।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, एक भारतीय रिटेलर ने वीवो वाई35 4जी का कथित मार्केटिंग पोस्टर शेयर किया था। पोस्टर से पता चला है कि फोन को भारत में जल्द ही 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरे और 44W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस माह के शुरू वीवो स्मार्टफोन को चुनिंदा मार्केट्स में पेश किया गया था।
Vivo Y35 4G के स्पेसिफिकेशंस (specification)
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo Y35 4G में 6.58 इंच की LCD डिस्प्ले है, जिसका फुल HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें Qualcomm Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें 8GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है। RAM को ऑनबोर्ड स्टोरेज से 16GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं। कैमरा के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरा दिए गए हैं। बैटरी के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट मिलता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved