• img-fluid

    शनिवार को अमावस्या का स्नान है, कलेक्टर ने पहुँचे त्रिवेणी

  • August 24, 2022

    • कलेक्टर एवं एसपी ने 27 अगस्त को आ रही शनिश्चरी अमावस्या को लेकर शनि मंदिर
    • का निरीक्षण किया-महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरिकेटिंग की जाएगी

    उज्जैन। 27 अगस्त शनिवार को शनिश्चरी अमावस्या का स्नान पर्व आ रहा है। इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी स्थित शनि मन्दिर के दर्शन-पूजन एवं स्नान करने पहुंचेंगे। यहाँ पर व्यवस्था बनाने के लिए कल एसपी और कलेक्टर ने निरीक्षण किया और बारिश और शिप्रा में पानी की अधिकता के चलते फव्वारे लगवाने को कहा।
    मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह एवं एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा शनि मन्दिर जाकर निरीक्षण किया गया एवं व्यवस्थाओं हेतु निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि बारिश की स्थिति को देखते हुए शनि मन्दिर पर स्नान हेतु फव्वारे की व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने आवश्यक बैरिकेटिंग, पुरुष एवं महिलाओं के लिए पृथक-पृथक स्नान व्यवस्था व चैंजिंग रूम बनाने के लिए कहा है। निरीक्षण के दौरान एडीएम संतोष टैगोर, एसडीएम गोविन्द दुबे, उप पुलिस अधीक्षक एसपीएस राठौर, नगर निगम अपर आयुक्त आदित्य नागर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।



    कलेक्टर ने श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निर्गम की सुगम व्यवस्था, प्रॉपर बेरिकेटिंग करने, पार्किंग की व्यवस्था, पेयजल एवं अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं। स्नान हेतु मन्दिर प्रवेश द्वार के पास स्थित गार्डन में फव्वारे लगाने के लिए कहा गया है। साथ ही यहां पर नगर निगम, लोक निर्माण विभाग एवं खनिज विभाग को मुरम व चूरी डालने के लिए कहा गया है, जिससे कि कीचड़ न हो। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में शनि मन्दिर के घाट शिप्रा की बाढ़ में डूबे हुए हैं। जैसे ही पानी उतरता है घाटों की साफ-सफाई कर कीचड़ हटाने के लिये भी निर्देशित किया गया है।

    Share:

    पीएम आवास मिले नहीं और लोन की किश्तें शुरू

    Wed Aug 24 , 2022
    कानीपुरा में नगर निगम ने 15 अगस्त को आवास आवंटन का किया था दावा-अभी दो सेक्टर में रंगाई पुताई चल रही-तीसरे सेक्टर में शुरूआत नहीं हुई उज्जैन। कानीपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस श्रेणी के मकानों के तीन सेक्टर तैयार हो गए हैं। करीब दो साल पहले लॉटरी से इनका आवंटन भी हितग्राहियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved