img-fluid

चोरी गया माल पूरा बरामद न होने से नाराज व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

August 24, 2022

  • मामला ज्वेलर्स के यहाँ हुई 1 करोड़ 30 लाख की चोरी का…

नलखेड़ा। नगर के व्यस्ततम मार्ग पर सहकारी बैंक के सामने स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर अज्ञात चोरों द्वारा गत 3-4 जून की दरमियानी रात्रि में एक करोड़ 30 लाख से अधिक मूल्य की चोरी को अंजाम देते हुए वहां से सोना एवं चांदी के जेवरात के साथ वहां रखी नगदी लेकर फरार हो गए थे। चोरी की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया था। इसके द्वारा चोरी गए माल में से कुछ माल बरामद किया गया बाकी माल तथा नकदी अभी तक बरामद ना होने से नाराज व्यापारियों द्वारा मंगलवार को पुलिस थाने पर पहुंचकर जिला पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें शीघ्र ही माल की बरामदगी न होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। नलखेड़ा में आबादी वाले क्षेत्र में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सामने चेतन पिता मांगीलाल सोनी का मकान है। उसी मकान के नीचे उनकी ज्वेलर्स दुकान से गत 3-4 जून की दरमियानी रात्रि में चोरों ने सोना, चांदी के जेवरात के साथ वहां पर रखे नकदी रुपए चुरा कर फरार हो गए थे।



घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा टीम का गठन किया गया था जिसके द्वारा उक्त चोरी का पता लगाकर चोरी गए माल में से लगभग 62 लाख रुपए मूल्य के चांदी-सोने के जेवरात बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को नगर के सराफा व्यापारियों द्वारा एक बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें नगर के ज्वेलर्स दुकान पर हुई चोरी की वारदात में गए माल का अभी तक पूरी तरह पता नहीं लगाए जाने पर आक्रोश जताते हुए बैठक से सभी व्यापारी पुलिस थाने पहुंचे, जहाँ पर पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन थाना प्रभारी संतोष पाठक को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि नगर के ज्वेलर्स व्यापारी के यहां से चोरी गए माल में से 36 किलो चांदी के जेवरात 1 किलो 38 ग्राम सोने के जेवरात के साथ 5 लाख 12 हजार नकदी बरामद होना शेष है। ज्ञापन में बताया गया कि चोरी की घटना को 3 माह होने वाले हैं, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा शेष माल की बरामदगी न करने से स्थानीय सर्राफा व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। व्यापारियों द्वारा शीघ्र ही शेष माल की बरामदगी न होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। नगर में हुई चोरी की इस घटना को लेकर व्यापारी संघ द्वारा प्रदेश के गृहमंत्री तथा केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया से भेंटकर उन्हें भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर चोरी में गए शेष माल का शीघ्र ही पता लगाए जाने की मांग की जा चुकी है।

Share:

झमाझम बारिश से चारों ओर पानी-पानी

Wed Aug 24 , 2022
क्षेत्र का रामपुरा डैम का वेस्ट वेयर हुआ चालू आष्टा। आष्टा क्षेत्र सहित चारों ओर 24 घंटे से बारिश हो रही है बारिश से चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है सबसे ज्यादा किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं क्योंकि अब उनकी फसल खराब होने का अंदेशा है खेतों में पानी भरा हुआ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved