img-fluid

रोहतक में शुरू हुआ कुश्ती का महाकुंभ, देश भर से 700 पहलवान ले रहे हिस्सा

August 24, 2022


रोहतक: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुश्ती में जो दबदबा कायम किया है, उसे देखकर हर कोई हैरान है, क्योंकि हिंदुस्तान ने जो महारत हासिल की, उसका परिणाम यह रहा कि कुश्ती को लेकर पूरे देश के खिलाड़ियों में एक जुनून-सा पैदा हो गया है. कुश्ती में ओलंपिक और कॉमनवेल्थ मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को रोहतक में सम्मानित किया जाएगा और बाकायदा तीन दिन के लिए अंडर 20 और अंडर 15 आयु वर्ग में फेडरेशन कप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश भर से 700 पहलवान शिरकत कर रहे हैं.

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण खुद इस प्रतियोगिता के दौरान मौजूद रहेंगे और खिलाड़ियों से रूबरू होंगे. हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष रोहतास नांदल ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर के 16 राज्यों से तकरीबन 700 पहलवान भाग ले रहे हैं. अंडर 20 और अंडर 15 आयु वर्ग में महिला एवं पुरुष वर्ग के मुकाबले होंगे.


ओलंपिक और कॉमन वेल्थ विजेता खिलाड़ियों को भी इस दौरान सम्मानित किया जाएगा. एमडीयू के खेल निदेशक डॉ देवेंद्र ढुल ने बताया कि खिलाड़ियों के रहने और खाने की बेहतरीन व्यवस्था की गई है. हरियाणा खेलों का हब है और खास तौर से देश में जितने भी मेडल आए हैं, उनमें सबसे ज्यादा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से संबंधित खिलाड़ी हैं जिन्होंने दुनिया के स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता के दौरान उन पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने खेलों के क्षेत्र में हरियाणा और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है.

Share:

राजू श्रीवास्तव को 15 दिन से नहीं आया होश, एम्स के डॉक्टरों ने जताई नई उम्मीद

Wed Aug 24 , 2022
नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक के बाद 15 दिन से अब तक होश नहीं आ पाया हैं. दिल्ली के प्रसिद्ध एम्स के कार्डियोलॉजी और न्यूरो विभाग मिलकर राजू श्रीवास्तव का इलाज कर रहे हैं और उनको वेंटिलेटर पर रखा गया है. राजू श्रीवास्तव जब से एम्स में भर्ती हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved