img-fluid

झमाझम बारिश से चारों ओर पानी-पानी

August 24, 2022

  • क्षेत्र का रामपुरा डैम का वेस्ट वेयर हुआ चालू

आष्टा। आष्टा क्षेत्र सहित चारों ओर 24 घंटे से बारिश हो रही है बारिश से चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है सबसे ज्यादा किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं क्योंकि अब उनकी फसल खराब होने का अंदेशा है खेतों में पानी भरा हुआ है। इधर बीते 24 घंटे में आष्टा क्षेत्र में 4 इंच से अधिक बारिश हुई है अभी तक आष्टा क्षेत्र में कुल 41 इंच बारिश हो चुकी है। बता दें कि बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते आष्टा क्षेत्र के सभी तालाब लबालब फुल भरा गये है। यानी कि इस वर्ष तालाबों का कोटा पूरा हो गया है आष्टा क्षेत्र का सबसे बड़ा रामपुरा तालाब डैम भी बीती रात्रि हुई तेज बारिश के कारण फुल भरा गया है यह रामपुरा डैम की छमता 18 फीट है डैम 18 फीट भर आने के बाद बीती रात्रि से ओवरफ्लो शुरू हो गया है।



वेस्टवेयर चालू होते ही बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग
बीते दिनों हुई बारिश के कारण आष्टा क्षेत्र का रामपुरा डैम भराने के बाद उसका वेस्ट वेयर चालू हो गया है वेस्टवेयर का मनोहारी मनमोहक दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं ।चारों ओर हरियाली ही हरियाली और डैम में पानी लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहा है।

Share:

सीएम शिवराज ने कहा- बाढ़ पीडि़तों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा

Wed Aug 24 , 2022
मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावित ग्राम स्यावदा पहुंचकर, ढांढस बधाया, पीडि़तों को मोटर बोट में अपने साथ बैठाकर सुरक्षित लेकर आए विदिशा/सिरोंज। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज मंगलवार को विदिशा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करने के उपरांत बासौदा तहसील के ग्राम स्यावदा में पहुंचकर बाढ़ पीडि़तों का ढांढस बंधाया और अपने साथ बोट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved