img-fluid

शहर से फिर 3 लडक़ों सहित 7 नाबालिग लापता

August 24, 2022

इंदौर। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद नाबालिगों के अपहरण के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। कल फिर शहर के अलग-अलग थानों पर 3 लडक़ों सहित 7 नाबलिगों के अपहरण के मामले दर्ज किए गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एरोड्रम थाना क्षेत्र के नगीन नगर में रहने वाली प्रीति पति घनश्याम विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि उसका 11 वर्षीय बेटा गौरव घर से बगैर बताए कहीं चला गया। गांधी नगर थाना क्षेत्र के पालाखेड़ी कांकड़ से कालू भाबर के बेटे बंटू उर्फ बंटी को कोई अज्ञात बदमाश बहलाकर अपने साथ ले गया।


इसी प्रकार विजय नगर थाना क्षेत्र के गंगादेवी नगर में रहने वाले राकेश सौराष्ट्रिया की नाबालिग बेटी, बाणगंगा थाना क्षेत्र के भगतसिंह नगर में रहे वाली पूजा पति राजेश प्रजापत का 11 वर्षीय बेटा कुणाल और बड़े भैया के बाड़े में रहने वाली माया पति बलराम भनावत की 8 वर्षीय बेटी को भी अज्ञात बदमाश अपने साथ बरगलाकर ले गए। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के किशनगंज थाना क्षेत्र के सुतारखेड़ी में रहने वाली बनू पति राजू चौहान की बेटी और बेटमा थाना क्षेत्र के औरंगाबाद में रहने वाले तेजपाल जाटवा की 14 वर्षीय बेटी घर वालों को बगैर बताए कहीं चली गई, जो वापस लौटकर नहीं आई। पुलिस ने सभी मामलों में अपहरण का प्रकरण दर्ज कर लापता सहित अज्ञात बदमाशों को तलाशना शुरू किया है।

Share:

प्रदेश में होगी ‘राइडर्स इन द वाइल्ड’ रैली, इंदौर में भी आयोजन

Wed Aug 24 , 2022
इंदौर।  प्रदेश (State) को देश-विदेश (country and abroad) में नई पहचान (identity) दिलाने और लोगों को यहां के पर्यटन स्थलों (tourist places) से रूबरू कराने के लिए प्रदेश का पर्यटन बोर्ड (tourism board) नए-नए प्रयोग कर रहा है। प्रदेश के प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के लिए कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved