इन्दौर। पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत इंदौर जिले में 3 और अनाथ बच्चे मिले हैं, जिनमें से बाल कल्याण समिति की स्वीकृति मिलने के बाद एक की फाइल तो भोपाल और दिल्ली से स्वीकृत हो गई है, वहीं दो बच्चों की फाइल कल ही भोपाल भेजी गई है। यह योजना फरवरी माह में ही बंद की गई थी, जिसके बाद ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए अनाथ बच्चे प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचे हैं। योजना के बंद होने के पहले इंदौर जिले में 29 बच्चे पहले मिल चुके थे,वहीं अब तीन बच्चे और मिलने से कुल 32 बच्चे हो गए हैं।
सभी बच्चों के खाते में प्रतिमाह आ रहे 5-5 हजार रुपए, खाद्यान्न भी मिल रहा
सरकार द्वारा अनाथ बच्चों के खाते में प्रतिमाह 5-5 हजार की राशि भी डाली जा रही है। जिन बच्चों को सरकार द्वारा सहायता दी गई है, उनमें से अधिकतर बच्चों के वैध संरक्षक एवं उनके संयुक्त खाते में राशि डाली जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved